13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने आ रहे प्रधानमंत्री

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अररिया के फारबिसगंज में हवाईअड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बिहार में उनकी चौथी सभा है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में यह पहला मौका होगा जब वह एनडीए उम्मीदवार के रूप में पार्टी प्रत्याशी के लिये वोट मांगेगे. यहां से भाजपा के प्रदीप सिंह पार्टी प्रत्याशी […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अररिया के फारबिसगंज में हवाईअड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बिहार में उनकी चौथी सभा है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में यह पहला मौका होगा जब वह एनडीए उम्मीदवार के रूप में पार्टी प्रत्याशी के लिये वोट मांगेगे. यहां से भाजपा के प्रदीप सिंह पार्टी प्रत्याशी हैं. इससे पहले भागलपुर और गया में जदयू उम्मीदवार, जमुई में लोजपा उम्मीदवार के लिये वोट मांगे.
दरभंगा में पांचवीं सभा करेंगे पीएम : पीएम 25 अप्रैल को दरभंगा में पांचवी सभा करेंगे. सभा की तैयारी यद्धस्तर पर की गयी है. सभास्थल पर सुरक्षा सख्ती बरती जा रही है. आला अधिकारियों का दौरा जारी है. मोदी फारबिसगंज के आईटीआई मैदान में 2014 के लोकसभा चुनाव में सभा कर चुके हैं.
2015 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डा मैदान में सभा की थी. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे.
शाह-गडकरी- तिवारी-इरानी भी करेंगे प्रचार एनडीए उम्मीदवारों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति इरानी और सांसद मनोज तिवारी भी चुनावी सभा करेंगे.
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने बताया कि अमित शाह 24 अप्रैल को बेगूसराय, मुंगेर, उजियारपुर में सभा करेंगे. नितिन गडकरी 22 अप्रैल को मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर , मनोज तिवारी 21 अप्रैल को मधुबनी, महाराजगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा करेंगे. 23 अप्रैल को स्मृति इरानी की चुनावी सभा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें