पटना : राजीव नगर थाने के जगदेव पथ के नंद विहार कॉलोनी में होटल कारोबारी विनय कुमार राय के आवास से चोरों ने करीब 20 लाख के गहने व अन्य कीमती सामान चुरा ले गये. इसके साथ ही उनके किरायेदार व आरा में प्रोफेसर ए के पांडेय के फ्लैट से भी चोरों ने पांच लाख के गहने व कीमती सामान चुरा लिया.
विनय कुमार राय बक्सर और ए के पांडेय आरा गये हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर विनय कुमार राय व ए के पांडये अपने आवास पर पहुंचे तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. बताया जाता है कि चोर बाउंड्री को फांद कर अंदर प्रवेश कर गये थे और फिर घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि चोरों की तस्वीर आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
चोर तीन-चार की संख्या में थे और नकाबपोश थे. जिसके कारण फिलहाल उन चोरों की पहचान नहीं हो पायी है. इस संबंध में विनय कुमार ने राजीव नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने डॉग स्कवॉयड की मदद से भी जांच की. हालांकि इस मामले में किसी चोर की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.