19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : दो-तीन दिनों में सीटों का एलान, सीटों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन अंतिम दौर में

लोकसभा चुनाव के मैदान में जाने के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ने कमर कस ली है. एनडीए में घटक दलों के बीच सीटों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन अंतिम दौर में है. दो-तीन दिनों में इसका औपचारिक एलान हो सकता है. वहीं, महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति […]

लोकसभा चुनाव के मैदान में जाने के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ने कमर कस ली है. एनडीए में घटक दलों के बीच सीटों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन अंतिम दौर में है. दो-तीन दिनों में इसका औपचारिक एलान हो सकता है. वहीं, महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनने की बात कही जा रही है. महगठबंधन के घटक दल कांग्रेस का कहना है कि शनिवार को महागठबंधन में सीटों का एलान हो जायेगा.

एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के चयन पर सहमति

मुख्यमंत्री के साथ जदयू के वरिष्ठ नेताओं की हुई बैठक

पटना : एनडीए में अपने कोटे की 17 लोकसभा सीटों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर जदयू का मंथन अंतिम चरण में है. गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इसमें चुनाव से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा हुई. आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी में लोकसभा चुनाव संबंधी निर्णय की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके लिए लगातार मैराथन बैठक हो रही है. सीटों व उम्मीदवारों की घोषणा कभी भी हो सकती है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में आरा के साथ पाटलिपुत्र व पटना साहिब सीटें भाजपा को दिये जाने की चर्चा हुई. साथ ही शिवहर सीट पर जदयू का उम्मीदवार खड़ा करने पर मंथन हुआ़ सूत्रों की मानें तो जदूय में 17 सीटों को लेकर करीब 95% निर्णय हो चुका है. वहीं, इन निर्वाचन क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने के लिए लगातार बैठकें जारी हैं.

भाजपा में मोदी, नित्यानंद आैर प्रेम चुनेंगे उम्मीदवार

पटना : भाजपा कोटे की लोकसभा की 17 सीटों के उम्मीदवार तय करने के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और विधानसभा में पार्टी के नेता प्रेम कुमार अधिकृत कर दिये गये हैं.

प्रदेश चुनाव समिति की गुरुवार को बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया. अब यह माना जा रहा है कि दो दिनों के अंदर एनडीए में सीटों का एलान कर दिया जायेगा. भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक 16 और 18 मार्च को बुलायी गयी है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जायेगी. इसके पहले प्रदेश चुनाव कमेटी सभी 17 सीट और उसके उम्मीदवारों के नाम की सूची तैयार कर लेगी. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से पार्टी कोटे की 17 सीटों के लिए विचार मांगे गये. पार्टी की तरफ से तीन प्रमुख नेताओं को सीटों का चयन और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया गया.

तीनों नेता सभी लोगों से विचार लेने के बाद पार्टी की कोर कमेटी से बात करेंगे. इसके बाद अंतिम रिपोर्ट केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंप देंगे. बैठक के बाद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि संसदीय बोर्ड का निर्णय ही अंतिम होगा और वहीं से यह भी तय होगा कि सभी सीटों की घोषणा एक साथ होती है या अलग-अलग चरणवार सीटों की घोषणा की जायेगी.

श्री यादव ने कहा कि सीटों की संख्या पहले से ही तय हो चुकी है. यह भी एक-दो दिनों में तय हो जायेगा कि किस सीट पर कौन पार्टी चुनाव लड़ेगी. भाजपा में आंतरिक रूप से सभी से बात करके ये तीनों प्रमुख नेता नयी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय को तमाम जानकारी दे देंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा की गयी कि किस तरह से बिहार में सभी 40 सीटों पर कब्जा जमाया जाये. इन सभी सीटों को जीतने के लिए क्या रणनीति तैयार की जाये, इस पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. लोकसभा के साथ विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गयी.

महागठबंधन में सीटों की पहचान पूरी

रविवार को पहले चरण के प्रत्याशियों की होगी घोषणा

पटना : महागठबंधन में शनिवार को सीटों का एलान कर देगा. महगठबंधन के बड़े घटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि शनिवार को सीटों का एलान कर दिया जायेगा. साथ ही अगले दिन रविवार को पहले चरण की उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जायेगी. माना जा रहा है कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के बीच सीटों की पहचान कर ली गयी है. राजद को 20 और कांग्रेस को 11 सीटें मिलने की चर्चा है. उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को तीन सीटें मिलने की चर्चा है.

उपेंद्र कुशवाहा खुद काराकाट की सीट से उम्मीदवार होंगे. हालांकि, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी महागठबंधन के फैसले से नाराज चल रहे हैं. बुधवार की देर रात तक दिल्ली में हुई बैठक के निर्णयों पर गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा की है. राहुल की सहमति के बाद 16 मार्च को इसका एलान किया जायेगा. इधर, पटना में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें