Advertisement
पटना : 10 साल से फरार अभियुक्त को सीबीआइ ने पकड़ा
पटना : सीबीआइ ने रेलवे बहाली में फर्जीवाड़ा करने के मामले में वर्ष 2009 से फरार चल रहे अभियुक्त रौशन उर्फ बबलू यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बिहार के सहरसा जिला के नैनपुर गांव का रहने वाला है. उसे ओड़ीसा के बालासोर से गिरफ्तार किया गया और सीबीआइ के भुवनेश्वर स्थित सीबीआइ […]
पटना : सीबीआइ ने रेलवे बहाली में फर्जीवाड़ा करने के मामले में वर्ष 2009 से फरार चल रहे अभियुक्त रौशन उर्फ बबलू यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बिहार के सहरसा जिला के नैनपुर गांव का रहने वाला है. उसे ओड़ीसा के बालासोर से गिरफ्तार किया गया और सीबीआइ के भुवनेश्वर स्थित सीबीआइ के विशेष कोर्ट में पेश किया गया है.
यहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पहले तो उसने फर्जी तरीके से पश्चिम बंगाल के कालचीनी में स्टेशन मास्टर की नौकरी ज्वाइन की. इसके बाद उसने रेलवे में सेटिंग का खेल शुरू कर दिया. फर्जी दस्तावेज और दूसरे के स्थान पर किसी तीसरे को परीक्षा में बैठाकर नौकरी दिलाने के लिए सेटिंग-गेटिंग का पूरा धंधा शुरू कर दिया था. इस तरह से उसने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों से 95 लाख से ज्यादा रुपये वसूल लिये थे. इस क्रम में उसने कई लोगों को ठग भी लिया.
सीबीआइ की जांच में उसका और उसके पूरे रैकेट का नाम सामने आने पर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी. मामले का खुलासा होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था, जिसे सीबीआइ ने 10 साल बाद ओड़िसा के बालासोर से दबोचा लिया. फिलहाल इससे जुड़े कुछ अन्य लोगों की भी इस मामले में गिरफ्तारी होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement