Advertisement
पटना : दोपहर में पांच मिनट की रेकी फिर दरवाजे से ले उड़ा बाइक
सीसीटीवी से हुई पहचान, एक गिरफ्तार पटना : बाइक चोरों का गैंग अब रात के अंधेरे का इंतजार नहीं कर रहा है. सावधान रहें, अगर आपकी बाइक का लॉक ठीक नहीं है या फिर लापरवाही पूर्वक खड़ी किये हैं तो दरवाजे से ही बाइक चोरी हो जायेगी, वह भी दिनदहाड़े. जी हां, पीरबहोर थाना क्षेत्र […]
सीसीटीवी से हुई पहचान, एक गिरफ्तार
पटना : बाइक चोरों का गैंग अब रात के अंधेरे का इंतजार नहीं कर रहा है. सावधान रहें, अगर आपकी बाइक का लॉक ठीक नहीं है या फिर लापरवाही पूर्वक खड़ी किये हैं तो दरवाजे से ही बाइक चोरी हो जायेगी, वह भी दिनदहाड़े. जी हां, पीरबहोर थाना क्षेत्र के भंवरपोखर पक्का कुआं मुहल्ले से ऐसे ही एक बाइक की चोरी की गयी है.
पीएमसीएच में कक्ष पाल के पद पर तैनात राजू कुमार दोपहर करीब एक बजे अपने घर पहुंचे और दरवाजे पर रोज की तरह बाइक लगा दिया. करीब आधे घंटे बाद जब बाहर आये तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी. तत्काल पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया.
सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया एक आरोपित : दरअसल बाइक चोरी की घटना के बाद पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि करीब 10 मिनट की रेकी के बाद बाइक चोरी कर ली जाती है. तीन युवक बाइक की पहले रेकी करते है. बाइक पर हाथ रखकर एक युवक फोन पर बात करने का नाटक करता है. इसी दौरान वह बाइक का लॉक खोल देता है. फिर दूर से बाइक पर निगरानी रखता है. फिर रेकी करने वाला युवक मुंह पर रुमाल बांधकर तेजी से आता है और बाइक को स्टार्ट करके लेकर भाग जाता है.
उसके दो साथी कुछ दूर मौजूद थे. आगे बाइक उन्हें दे देता है. वहीं फुटेज देखने के बाद बाइक मालिक व उनके पड़ोसियों ने युवक की पहचान कर ली और सब्जीबाग से आरोपित को पकड़ कर थाने में दे दिया. हालांकि बाइक बरामद नहीं हो सकी है. उसने बताया कि बाइक वह अपने साथियों को दे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement