Advertisement
पटना : नौवीं की वार्षिक परीक्षा छह मार्च से दो पालियों में होगी
पटना : सत्र 2018-19 के नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा छह मार्च से राज्य के सभी राजकीय, राजकीयकृत प्रोजेक्ट अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित की जायेगी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि राज्य के तकरीबन 16 लाख छात्र व छात्राएं इस वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने […]
पटना : सत्र 2018-19 के नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा छह मार्च से राज्य के सभी राजकीय, राजकीयकृत प्रोजेक्ट अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित की जायेगी.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि राज्य के तकरीबन 16 लाख छात्र व छात्राएं इस वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और इंटर व मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा कार्यक्रम मार्च के प्रारंभ में आयोजित की जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित होंगी. सौ अंक वाले विषय की परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय तथा 80 अंकों वाले विषय की परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
उन्होंने बताया कि विद्यालयों द्वारा नवम वर्ग की छात्र व छात्राओं का प्रथम द्वितीय सावधिक तथा वार्षिक परीक्षा के प्राप्त अंक को मिला कर परीक्षाफल घोषित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्न पत्र माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2019 पैटर्न के अनुसार ही 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ तथा शेष लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. संघ के मूल्यांकन परिषद के सचिव देववंश सिंह की देखरेख में प्रश्न पत्रों के चयन का कार्य लगभग अंतिम चरण में है. जिससे अभी से ही छात्र व छात्राएं नये पैटर्न से रुबरु हो सकें. संघ के प्रेस प्रबंधक वामेश्वर शर्मा ने बताया कि सभी जिलों के विद्यालयों में दो मार्च तक प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
परीक्षा के शेष कार्यक्रम
6 मार्च : (बुधवार) : प्रथम पाली-अंग्रेजी (10 से 1 बजे तक), द्वितीय पाली-सामाजिक विज्ञान (1:30 से 4 बजे तक )
7 मार्च : (गुरुवार) : प्रथम पाली-मातृ भाषा हिंदी, उर्दू/बंग्ला/मैथिली, द्वितीय पाली-सामान्य विज्ञान
8 मार्च: (शुक्रवार) : प्रथम पाली-सामान्य गणित, द्वितीय पाली-द्वितीय भारतीय भाषा-संस्कृत/हिंदी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement