पटना : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों के अलावा राज्य में दो लाख से अधिक नये लोगों को आवास मिलेगा. इनका आवास किचेन और शौचालय से युक्त होगा.
इनको मुफ्त में गैस का कनेक्शन भी मिलेगा. आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख और शौचालय निर्माण के लिए अलग से 12 हजार मिलेंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला पदाधिकारी से 20 फरवरी तक नये लोगों की सूची मांगी है. ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव कंवल तनुज ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों की सूची 2011 के आर्थिक और सामाजिक गणना के आधार पर बना है. इसके बाद भी पंचायतों में बड़ी संख्या में एेसे परिवार हैं, जो आवास योजना के तहत आवास पाने के पात्र हैं. लेकिन, उनका नाम सूची में नहीं है.
छुटे हुए पात्र परिवारों का नाम शामिल करने के लिए पिछले साल 30 नवंबर तक का समय दिया गया था. उप विकास आयुक्तों के अनुरोध से 20 फरवरी तक समय सीमा बढ़ायी गयी है. इस दौरान प्रतीक्षा सूची में योग्य परिवारों के नाम आवास एप प्लस पर जोड़ा जायेगा. पूरे राज्य में दो लाख से अधिक नये नामों के जुड़ने की संभावना है. आवास रसोई और शौचालय के साथ बनेगा.