12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब सीबीएसइ की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य

पटना : सीबीएसइ की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. सीबीएसइ ने परीक्षा में इस वर्ष कई नये नियम लागू किये गये हैं. इसमें सीबीएसइ स्कूल के छात्रों को परीक्षा के दौरान अनिवार्य रूप से स्कूल यूनिफाॅर्म पहनकर आना होगा. रेगुलर कैंडिडेट के लिए यह अनिवार्य है और […]

पटना : सीबीएसइ की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. सीबीएसइ ने परीक्षा में इस वर्ष कई नये नियम लागू किये गये हैं. इसमें सीबीएसइ स्कूल के छात्रों को परीक्षा के दौरान अनिवार्य रूप से स्कूल यूनिफाॅर्म पहनकर आना होगा.
रेगुलर कैंडिडेट के लिए यह अनिवार्य है और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा में इंट्री से रोक दिया जायेगा.इस बार एडमिट कार्ड पर अन्य अधिकारियों के साथ अभिभावक का दस्तखत भी होगा. दस बजे के बाद परीक्षा हॉल में इंट्री नहीं हो सकेगी. छात्र परीक्षा के दौरान कलम, जरूरी स्टेशनरी के अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकेंगे. बैग ट्रांसपैरेंट होना चाहिए. जिन छात्रों को डायबिटीज है वे स्नैक्स ले जा सकते हैं. परीक्षा में करीब 28 लाख छात्र शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें