पटना : राज्य के वामपंथ उग्रवाद प्रभावित चार जिलों में केंद्र सरकार ने सड़क निर्माण के लिए 1537 करोड़ की मंजूरी दी है. नवादा, जमुई, रोहतास और कैमूर जिले की स्वीकृत 84 योजनाओं के तहत 852 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं का डीपीआर शीघ्र बनाकर केंद्र को भेजा जायेगा. लोस चुनाव के बाद सड़क निर्माण शुरू हो जायेगा.
नंद किशोर यादव ने बताया कि संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारियों से वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बढ़ाने को सड़क के चयन का निर्देश दिया गया था. चयनित सूची को केंद्रीय गृह मंत्रलय से स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 29 जनवरी को अनुमति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि कैमूर जिले में 137 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा.