12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : क्लर्क के 194 पदों के लिए चार ने दी परीक्षा, एक पास

एक नौकरी ऐसी भी पटना : बिहार में एक-एक पद के लिए हजारों बेरोजगार युवा की लाइन लगने की तो आपने कई खबरें पढ़ी होगी लेकिन आज आपको इस परीक्षा के बारे में जानकर आश्चर्य हो सकता है. सूबे के राजकीयकृत हाइस्कूलों में क्लर्क के 194 पदों के लिए 2011 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग […]

एक नौकरी ऐसी भी
पटना : बिहार में एक-एक पद के लिए हजारों बेरोजगार युवा की लाइन लगने की तो आपने कई खबरें पढ़ी होगी लेकिन आज आपको इस परीक्षा के बारे में जानकर आश्चर्य हो सकता है. सूबे के राजकीयकृत हाइस्कूलों में क्लर्क के 194 पदों के लिए 2011 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा वैकेंसी निकली थी, इसमें केवल चार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, उसमें से एक पास हुआ और 21 जनवरी यानी आज ही उस इकलौते पास अभ्यर्थी ऋतुराज प्रभाकर (रौल नं-110261) का टाइपिंग टेस्ट के बाद चयन होगा.
2011 में आंतरिक तौर पर विभागीय ग्रुप डी के कर्मचारियों को स्कूलों में क्लर्क पद (वेतनमान 3050-4590) पर चयन करने के लिए विज्ञापन संख्या 0111 के तहत प्रतियोगिता परीक्षा का फैसला किया गया था. बीएसएससी को इसके लिए जिम्मेदारी दी गयी. ओएमआर में आवेदन आमंत्रित किये गये थे.
कुल 194 पदों में से एससी के लिए 91, एसटी के लिए 13, ओबीसी के लिए 18, इबीसी के लिए 38, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 7 और सामान्य वर्ग के लिए 27 पद थे. इसमें से 3% विकलांगों के लिए थे. मैट्रिक की शैक्षणिक योग्यता के लिए तकनीकी योग्यता टाइपिंग मशीन पर टाइप करने की थी. ग्रुप डी में कम-से-कम पांच साल के नियमित अनुभव के साथ ही अधिकतम उम्र सीमा एक अगस्त 2010 को पचास वर्ष से अधिक नहीं रहनी थी.
राजकीयकृत हाईस्कूलों में 194 क्लर्क पद पर आवेदन देने के बाद चार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से एक ऋतुराज प्रभाकर ने परीक्षा पास की है, टाइपिंग टेस्ट में सफल होने के बाद उनका अंतिम तौर पर चयन किया जायेगा.
—योगेंद्र राम, सचिव, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें