Advertisement
पटना : छोटे सिलिंडर की हो रही अवैध रिफिलिंग
ढाई दर्जन छोटे सिलिंडर सहित रिफिलिंग का सामान हुआ बरामद पटना : छोटे सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग को लेकर जिला प्रशासन के आपूर्ति विभाग की टीम ने रविवार को गोलघर इलाके के दो दुकानों में छापेमारी की. इस छापेमारी में लगभग ढाई दर्जन छोटे सिलिंडर सहित रिफलिंग के कई उपकरण बरामद हुए. मामले में दोनों […]
ढाई दर्जन छोटे सिलिंडर सहित रिफिलिंग का सामान हुआ बरामद
पटना : छोटे सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग को लेकर जिला प्रशासन के आपूर्ति विभाग की टीम ने रविवार को गोलघर इलाके के दो दुकानों में छापेमारी की. इस छापेमारी में लगभग ढाई दर्जन छोटे सिलिंडर सहित रिफलिंग के कई उपकरण बरामद हुए. मामले में दोनों दुकानों के संचालकों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि पहली छापेमारी गोलघर चौराहा पुलिस गेट नंबर तीन के सामने दानिश खान के दुकान पर हुई.
इनके द्वारा अवैध ढंग से बिना किसी सक्षम प्राधिकार के घरेलू गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडरों में रिफिलिंग का काम किया जा रहा था. इनके दुकान से 14.2 किग्रा क्षमता के दो खाली सिलिंडर एवं एक भरा हुआ गैस सिलिंडर, पांच किग्रा के 13 खाली गैस सिलिंडर तथा एक भरा हुआ सिलिंडर और दो किग्रा क्षमता के एक भरा हुआ सिलिंडर बरामद हुआ. दूसरी छापेमारी इसके सामने स्थित प्रकाश शर्मा पिता -भगवान शर्मा के दुकान पर की गयी. इस दुकान से 14.2 किग्रा का दो खाली घरेलू गैस सिलिंडर तथा एक भरा हुआ घरेलू गैस सिलिंडर एवं एक नोजल बरामद हुआ. इसके साथ ही पांच
किग्रा क्षमता का 11 छोटा गैस सिलिंडर, दो किग्रा क्षमता का पांच छोटा
गैस सिलिंडर, तराजू तथा 100 ग्राम से 05 किग्रा क्षमता का वाट बरामद किया गया.डीएम ने बताया कि दोनों दुकानों के विक्रेता दानिश खान और प्रकाश शर्मा के विरुद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापेमारी दाल में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पटना सदर प्रदीप सहनी, आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र शेखर सिंह,अयाज अहमद, नितिन कुमार एवं राजन पांडेय शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement