पटना : राजधानी में इन दिनों पड़ रही जोरदार ठंड की वजह से जिला प्रशासन की ओर से आठवीं कक्षा तक स्कूल को नौ जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं, नौवीं कक्षा व उससे ऊपर की कक्षाओं को सुबह साढ़े नौ बजे या उसके बाद चलाने का निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी रवि कुमार पहले रविवार तक स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन तेज ठंड की वजह से तिथि को बढ़ा दिया गया है. इससे बच्चों समेत उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
डीएम का स्कूल बंद करने का यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर लागू होगा. शनिवार को जारी नये आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड एवं न्यूनतम तापमान को देखते हुए सात से नौ जनवरी तक नर्सरी से लेकर 8वीं वर्ग तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. वहीं, 9वीं या 9वीं से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगी. आदेश का पालन नहीं करनेवाले स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी.