पटना : बिहार के दो ग्रामीण बैंक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक का बोर्ड बदल कर एक जनवरी 2019 से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक हो जायेगा.
इस विलय के साथ ही 13 जिलों में कार्यरत मध्य बिहार ग्रामीण बैंक व नौ जिलों में कार्यरत बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का हिस्सा बन जायेंगी. इसका प्रायोजक पंजाब नेशनल बैंक और प्रधान कार्यालय पटना में होगा. जिलों के मामले में 22 जिलों में कार्यरत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक बन जायेगा.
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष प्रणय कुमार महंती ही तत्काल विशिष्ट अधिकारी के रूप में बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे. स्थायी अध्यक्ष की अधिसूचना वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की जायेगी. ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि प्रारंभ में बिहार में 16 ग्रामीण बैंक कार्यरत थे. श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस विलय से बिहार ग्रामीण बैंक की 376 शाखाओं में कार्यरत 1350 स्टाफ और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की 702 शाखाओं में कार्यरत 2980 स्टाफ अब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के स्टाफ बन जायेंगे.