19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात घंटे लेट गयी पटना-रांची जनशताब्दी

पटना: गोमो में आरआरआइ के साथ नॉन इंटरलॉकिग का काम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. खास कर पटना से रांची और रांची से पटना आनेवाली ट्रेनों की चाल सुस्त है. गुरुवार को रांची से पटना आनेवाली जनशताब्दी ट्रेन दोपहर के बजाय रात आठ बजे खुली. यही हाल पटना से रांची […]

पटना: गोमो में आरआरआइ के साथ नॉन इंटरलॉकिग का काम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. खास कर पटना से रांची और रांची से पटना आनेवाली ट्रेनों की चाल सुस्त है. गुरुवार को रांची से पटना आनेवाली जनशताब्दी ट्रेन दोपहर के बजाय रात आठ बजे खुली. यही हाल पटना से रांची जानेवाली जनशताब्दी ट्रेन का शुक्रवार को रहा. यह ट्रेन पटना से सुबह छह बजे के बजाय दोपहर 1.30 बजे खुली. 7.30 घंटा विलंब से पटना जंकशन से खुली. यही हाल 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी का रहा. सुबह 5.45 में खुलनेवाली यह ट्रेन दोपहर के 12 बजे खुली. .

रास्ते में जहां-तहां रोक दी जा रही ट्रेन : रूट चेंज होने के कारण कई ट्रेनों को रास्ते में जहां-तहां रोक दिया जा रहा है, लेकिन इससे रेल प्रशासन को कोई मतलब नहीं है. यात्री परेशान हैं. नतीजा यह हो रहा है कि हर दिन रांची स्टेशन पर हंगामा हो रहा है. यही हाल दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों का है. दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस 13 घंटे लेट है. यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी.

रांची रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन शुरू

गोमो स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से चलायी जा रही सभी ट्रेनों को शुक्रवार की शाम छह बजे से अपने पूर्व निर्धारित रूटों से चलाया गया. जिन ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया था, वे भी अपने निर्धारित स्टेशन तक चलेंगी, जबकि रद्द की गयी ट्रेनों को छोड़ कर अन्य सभी ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार की शाम छह बजे से पुनर्बहाल कर दिया गया. वहीं जिन ट्रेनों का गोमो के बजाय पारसनाथ स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया था, उसे 23 जून तक जारी रखा जायेगा. उसके बाद वापस ले लिया जायेगा.

इन ट्रेनों की पुनर्बहाली

हटिया-पटना एक्स : हटिया से 21 से

पटना-हटिया एक्स : पटना से 22 से

कोसी एक्सप्रेस : पटना से 21 से

कोसी एक्सप्रेस : सहरसा से 22 से

राजेंद्रनगर-इस्लामपुर : 21 जून से

धनबाद-गया इंटरसिटी : 22 जून से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें