17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : फिर बदलेगा डाकबंगला चौराहे का नाम, रवींद्र चौक की जगह अब अटल बिहारी के नाम का प्रस्ताव तैयार

पटना : नगर निगम एक ऐसा कारनामा करने जा रहा है, जिस पर विवाद होना तय है. एजेंडा है कि शहर के प्रमुख चौराहों में शुमार डाकबंगला चौराहा के नाम को बदल का पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाये. नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति में इस पर प्रस्ताव लाने […]

पटना : नगर निगम एक ऐसा कारनामा करने जा रहा है, जिस पर विवाद होना तय है. एजेंडा है कि शहर के प्रमुख चौराहों में शुमार डाकबंगला चौराहा के नाम को बदल का पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाये.
नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति में इस पर प्रस्ताव लाने की तैयारी है, मगर इसमें असल बात है कि डाकबंगला चौराहा का आधिकारिक नाम पहले से रवींद्र चौक है. जिसे अधिकांश लोग नहीं जानते हैं. डाकबंगला चौराहा पर रवींद्र चौक का शिलापट्ट भी लगा हुआ है. ऐसे में एक व्यक्ति के नाम को हटा कर दूसरे के नाम पर किसी चौराहे का नाम रखना कितना सही होगा, समझा जा सकता है.
गुरुवार को होगी बैठक : नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को होगी. समिति की बैठक का आयोजन दोपहर ढाई बजे मेयर के कार्यालय कक्ष में किया जायेगा. समिति की बैठक में नौ सूत्री मुद्दों पर निर्णय लिया जायेगा.
इसमें ठोस कचरा प्रबंधन के तहत जेम पोर्टल के माध्यम से उपकरणों की खरीद, निगम के पुराने व वर्तमान कागजातों-संचिकाओं के डिजलाइजेशन के संबंध में, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं को सरकार के पास भेजने के संबंध में, निगम योजनाओं में गुणवत्ता व प्रगति का अनुश्रवण के लिए सुपर विजन के चयन के संबंध में, निगम क्षेत्र में सड़कों व ड्रेनेज परियोजना की स्वीकृति के संबंध में, बुडको की ओर से सीवरेज व आईएसबीटी परियोजना की स्वीकृति के संबंध में और डाकबंगला चौराहा का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम के पर व स्व राम नारायण शास्त्री चौक से नागार्जुन चौक तक विकसित किये जा रहे पार्क का नाम भी स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने को लेकर निर्णय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें