13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब अच्छी सड़कें खींच लायेंगी पर्यटकों को वीटीआर, कवायद शुरू

अनुज शर्मा, पटना : बस चार महीने इंतजार करना है. इसके बाद तो पर्यटक वाहन फर्राटे भरते हुए बाल्मीकी टाइगर रिजर्व (वीटीआर) पहुंचेंगे. अच्छी सड़कें उनको टाइगर की दहाड़ देखने के लिए यहां तक खींच लायेंगी. इससे न केवल रोजगार के साधन बढ़ेंगे, बल्कि वीटीआर के आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी रफ्तार […]

अनुज शर्मा, पटना : बस चार महीने इंतजार करना है. इसके बाद तो पर्यटक वाहन फर्राटे भरते हुए बाल्मीकी टाइगर रिजर्व (वीटीआर) पहुंचेंगे. अच्छी सड़कें उनको टाइगर की दहाड़ देखने के लिए यहां तक खींच लायेंगी. इससे न केवल रोजगार के साधन बढ़ेंगे, बल्कि वीटीआर के आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी रफ्तार मिलेगी.
सरकार ने मार्च 2019 तक वीटीआर को चौतरफा सड़क मार्ग से जोड़ने का टास्क दिया है. पथ निर्माण विभाग ने एनएच 28-बी, बगहा त्रिवेणी स्टेट हाईवे, मनुआपुल-रतवल रोड, चौतरवा-धनहा रोड का निर्माण करने वाली सभी एजेंसियों के काम कर समीक्षा शुरू कर दी है. काम धीमा करने वालों को फटकार लगायी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 18 नवंबर को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सड़क मार्ग से पटना लौटे थे. यहां लौटते ही उन्होंने निर्माणाधीन रोड और जर्जर मार्ग की मरम्मत का काम 31 मार्च तक पूरा करने का आदेश दिया है. छपवा से बगहा की दूरी 97 किमी है. इस एनएच 28 बी का 73 किमी का हिस्सा तो बन गया है.
24 किमी बचा है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना ने काम धीमा करने के लिए एजेंसी को फटकार लगायी है. मार्च तक हर हाल में काम पूरा करने के आदेश दिये हैं. बगहा में दो आरओबी भी बनाये जाने हैं. इसके लिए टेंडर हो गया है. अनुमोदन के लिए इस टेंडर को सड़क परिवहन मंत्रालय भेजा गया है. उम्मीद है कि बीस दिन में मंत्रालय इस पर मुहर लगा देगा और काम शुरू हो जायेगा.
सात किमी के हिस्से में
पांच मीटर चौड़ी सड़क : बगहा
से वीटीआर के बीच रामपुर नाका से
मदनपुर तक सात िकमी तक केवल पांच मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. वन क्षेत्र होने के कारणपांच मीटर से अधिक चौड़ी सड़क बनाने की अनुमति नहीं है. इस कारण से अभी जितना चौड़ा रोड है उसको ही बेहतर बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग इसका टेंडर प्रकाशित करने जा रहा है.
पांच अंडर एनिमल पास बन रहे : मदनपुर से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की दूरी 18 किमी है. यह बगहा-त्रिवेणी स्टेट हाईवे बेहतर हालत में है. इस पर वन्य जीवों की आवाजाही बहुत ज्यादा है. इनको यहां से गुजरने वाले वाहनों से बचाने के लिए इस 18 किमी लंबी रोड में पांच स्थानोें पर एनिमल अंडर पास बनाये जा रहे हैं.
बेतिया-बगहा के लिए तैयार हो रही वैकल्पिक रोड
बेतिया से बगहा के लिए 37 किमी लंबा, सात मीटर चौड़ा वैकल्पिक रोड भी बन रही है. विभाग की मंजूरी के साथ ही काम शुरू हो गया है. 17 नवंबर से पूर्व की वीटीआर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनुआपुल से रतवल तक के लिए एक रोड स्वीकृत किया था. यह रोड बेतिया शहर से बाहर निकलते ही मनुआपुल से बायीं तरफ गंडक के किनारे होते हुए रतवल में निकलेगा. इस रोड को बनाने की मंजूरी दे दी गयी है.
वीटीआर की यूपी से
भी कनेक्टविटी होगी सुगम: वीटीआर की उत्तर प्रदेश से कनेक्टविटी भी बेहतर होने जा रही है. चौतरवा से रतवल होते हुए धनहा मार्ग का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है. गंडक पर पुल बन ही चुका है. पुल निर्माण निगम यहां 21 किमी लंबा और 10 मीटर चौड़ा रोड बना रहा है. यह रोड भी मार्च तक बनकर तैयार हो जायेगा. काफी काम पूरा हो चुका है.
किस रोड पर कितना हो रहा खर्च
-एनएच 28-बी – 500 करोड़
-मनुआपुल – रतवल रोड – 100 करोड़
-चौतरवा-धनहा रोड- 150 करोड़
-आरओबी (02)- 100 करोड़
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को पूरी दुनिया के नक्शे पर
लाने के लिए हम सभी प्रकार के प्रयास कर रहे हैं. बिहार का यह टाइगर रिजर्व तक पहुंचना सुगम हो जायेगा तो पर्यटक यहां खूब पहुंचेंगे. इससे यहां का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा. चार माह में वीटीआर को जोड़ने वाले रोड बेहतर हो जायेंगे.
सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री
वीटीआर जाने वाले मार्ग आदि का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है. एजेंसियों को सुस्त काम के लिए फटकार लगायी गयी है. कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है. मार्च तक काम पूरा कर लिया जायेगा.
अमृत लाल मीना, प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें