पटना : हर किसी का सपना होता है कि उनका अपना घर हो. अपने घर के मालिक वे खुद हो. इन्हीं सपनों को साकार करने के लिए प्रभात खबर एक बार फिर पटना में दो दिवसीय प्रॉपर्टी फेयर का आयोजन करने जा रहा है. यह फेयर आठ एवं नौ दिसंबर को होटल लेमन ट्री में आयोजित किया जायेगा.
प्रॉपर्टी फेयर में एक ही छत के नीचे कई बिल्डर्स मौजूद रहेंगे, जिनसे पूरी जानकारी मिल सकती है. इसके साथ ही बैंक बैंकर्स भी मौजूद रहेंगे, जिनसे लोन की सुविधा आसानी से मिल सकती है. अगर यहां किसी को उनके पसंद की प्रोपर्टी मिल जायेगी, तो वे ऑन द स्पॉट बुक कर सकते हैं. यहां प्लॉट और फ्लैट के अलावा डुप्लेक्स की बुकिंग भी की जायेगी. अगर किसी को बुकिंग से पहले किसी तरह की कन्फ्यूजन हो, तो उन्हें साइट विजिट की सुविधा भी करायी जायेगी, ताकि वे संतुष्ट हो कर ही बुकिंग करा सकें. इस ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर में आठ और नौ दिसंबर को सुबह 11 बजे से लेकर शाम सात तक लोग विजिट कर सकते हैं. कार्यक्रम में इनकी होगी भागीदारी- आस्तिक ग्रुप, आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप, फिजी होम्स, सेरामिक जंक्शन, अरण्या इंजीकॉन, अभी होम्स, पैन होम्स इंडिया, मुंडेश्वरी , मध्य बिहार ग्रामीण बैंक.