Advertisement
पटना : बगैर नोटिस के कार्रवाई का किया विरोध
अतिक्रमण हटाओ अभियान. पहले दिन कई जगहों पर शुरू की गयी कार्रवाई पटना : जिला प्रशासन निर्देश व सहयोग के साथ सोमवार को नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों […]
अतिक्रमण हटाओ अभियान. पहले दिन कई जगहों पर शुरू की गयी कार्रवाई
पटना : जिला प्रशासन निर्देश व सहयोग के साथ सोमवार को नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने बगैर नोटिस के अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया.
इस कारण प्रशासन की टीम को अतिक्रमण हटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. पहले दिन के अभियान में नूतन राजधानी अंचल में हड़ताली मोड से धोबी घाट तक लोहे का गेट, ग्रिल, 20 अवैध बोर्ड तथा होर्डिंग को हटाया गया तथा स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया गया. निगभ्की टीम ने अतिक्रमणकारियों से 37 लाख पांच हजार नौ सौ रुपये वसूल किये.
वहीं पटना सिटी के तहत वार्ड सं0-56 थाना अगमकुआं में धनकी मोड़ सर्विस लाइन, महात्मा गांधी सेतू रोड होते हुए जीरो माईल, सम्प हाउस तक सड़क नाले पर से अवैध दुकान, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटाया और तथा सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से कुल 35 हजार रुपये वसूल किये गये. वहीं कंकड़बाग अंचल में टेंपू स्टैंड से डिफेंस कॉलोनी तक दो होर्डिंग, 5 पोस्टर, 10 बैनर, 250 ईंट को हटाया गया व सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
धावा दल दोबारा हटायेगा अतिक्रमण : डीएम कुमार रवि ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त पटना की अध्यक्षता में दिनांक पांच अक्टूबर को पटना शहरी क्षेत्र में प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंधित बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मल्टी एजेंसी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही दोबारा अतिक्रमण न हो इस हेतु धावा दल का गठन किया गया है.
होगी कार्रवाई
-अवैध पार्किंग स्थल स्थापित कर वाहन लगवाने वाले व उनसे वसूली करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
-स्कूल बसों द्वारा किये गये अवैध पार्किंग का उन्मूलन किया जायेगा.
-विद्यालय के आसपास 50 मीटर की परिधि में वेंडर्स नहीं रहेंगे.
-बाइपास में सर्विस लेन के गैराजों, शोरूम के सामने लगे वाहनों व अवैध संरचना का उन्मूलन किया जायेगा.
-अतिक्रमणकारी छोटे दुकानदारों, छोटे वेंडर्स के खिलाफ प्रथम बार चेतावनी दी जायेगी व इसके बाद अगली बार अतिक्रमण लगाने की स्थिति में सामग्री की जब्ती की जायेगी और आर्थिक दंड की वसूली जायेगी.
-व्यावसायिक प्रतिष्ठान,बड़े दुकान, जो सड़क का अतिक्रमण कर कारोबार संचालित करते पाये जायेंगे, उनके सामग्री की जब्ती के साथ-साथ उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम, 2007 के तहत आर्थिक दंड व प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
-इसके अलावा संबंधित गैर कानूनी कार्य करने से आर्थिक दंड के रूप में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी,कार्यपालक दंडाधिकारी की ओर से पांच हजार रुपये तथा पटना नगर निगम के स्तर से पांच हजार रुपये का वसूला जायेगा.
डीएम ने बताया कि विशेष अतिक्रमण मुक्ति अभियान के लिए कई क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. इसमें हड़ताली मोड़ मधुवन से हनुमान मंदिर बेली रोड, पाटलीपुत्र कॉलोनी अंतर्गत रूबन अस्पताल होते हुए वन विभाग कार्यालय तक, राजापुर पुल से कुल्हडि़या कम्पलेक्स तक एवं उसके पीछे का क्षेत्र, मीठापुर गुमटी से जयप्रकाश नगर होते हुए सिपारा तक, जेडी विमेंस कॉलेज से रूकनपुरा तक, राजीवनगर रोड नं-24 एवं आसपास निहोरा रोड तक, आशियाना पाटलीपुत्र रोड, बोरिंग रोड हनुमान मंदिर से शिवपुरी तक, उत्तरी पटेल नगर रोड नं0-5 से आसपास, राजभवन के पीछे का स्लम क्षेत्र, मैक्डोवेल गोलंबर से बाजार समिति तक, मुसल्लहपुर हाट का क्षेत्र, स्टेडियम के आस-पास के स्लम क्षेत्र में, दिनकर चौराहे से प्रेमचंद गोलंबर तक, शनिचरा नहर से कुम्हरार गुमटी तक, भंवर पोखर के चारों तरफ, बुद्धमूर्ति के चारों तरफ, दलदली से, जगत नारायण रोड, रेलवे हंटर से, शेरशाह पथ, एनएच-30 का शेष भाग, कंकड़बाग टेंपू स्टैंड, कंकड़बाग अंचल ऑफिस का क्षेत्र, विग्रहपुर, रामलखन पथ, हनुमान नगर रोड, रूपसपुर से दानापुर स्टेशन तक, गोला रोड से तकिया, सगुना मोड से कैंट होते हुए मनेर, दीघा-दानापुर रोड, फुलवारीशरीफ गोलंबर से एम्स तक विशेष अतिक्रमण का अभियान चलेगा.
समय-समय पर माइक से होगा प्रचार
पूरे अभियान के लिए कार्ययोजना बना ली गयी है. डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल, कंकड़बाग अंचल, पटना सिटी अंचल तथा नगर पर्षद दानापुर निजामत को निर्देश दिया कि अतिक्रमण उन्मूलन व यातायात को बेहतर करने के कार्यक्रम के संबंध में विशेष अभियान के पूर्व व बाद में समय-समय पर माइक द्वारा प्रचार कराया जायेगा कि सभी अतिक्रमणकारी स्वयं अतिक्रमण हटा लें.
फुलवारीशरीफ. सोमवार की सुबह पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग की भूमि पर वर्षों से अतिक्रमण कर रह रहे लोगों की हटाने की कार्रवाई का फुलवारीशरीफ में पुरजोर विरोध शुरू हो गया. महिलाएं और बच्चों को लेकर लोग सड़क पर उतर आये. अतिक्रमणकारियों ने खोजा इमली के पास नेशनल हाइवे 98 पटना- एम्स और खगौल मुख्य मार्ग जाम कर आगजनी करने लगे. अतिक्रमणकारियों ने साकेत विहार मोड़ पर सड़क जाम कर आगजनी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
सड़क जाम को हटाने पहुंची पुलिस को लोगों ने बैरंग लौटा दिया.ढाई घंटे बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके सबको खदेड़ दिया.प्रदर्शन के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कम नहीं शुरू कर पाया. सोमवर की सुबह खोजा इमली के नजदीक हनुमान मंदिर के सामने पटना- खगौल रोड को बांस- बल्ले से जाम कर टायर जलाकर आगजनी करते हुए अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ढाई घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम से इस मार्ग पर खगौल लख से फुलवारी, अनिसाबाद , बेऊर मोड़ से लेकर न्यू बाईपास तक हजारों वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पटना एम्स और महावीर कैंसर संस्थान में मरीजों को ले जारही एंबुलेंस तक को जाने का रास्ता नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement