20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलछी कैश लूटकांड और तिहरे हत्याकांड मामले में हुई गवाही

बाढ़ : बेलछी में तीन कर्मियों की हत्या के बाद 60 लाख रुपये कैश लूटने की हुई सनसनीखेज वारदात के मुकदमे में विचारण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन की कोर्ट में शनिवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के वरीय वैज्ञानिक विनय कुमार ने गवाही दी. उन्होंने इस बात की तस्दीक की कि मुकदमे […]

बाढ़ : बेलछी में तीन कर्मियों की हत्या के बाद 60 लाख रुपये कैश लूटने की हुई सनसनीखेज वारदात के मुकदमे में विचारण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन की कोर्ट में शनिवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के वरीय वैज्ञानिक विनय कुमार ने गवाही दी. उन्होंने इस बात की तस्दीक की कि मुकदमे में पेश रिवाल्वर से ही चली गोली में हत्या हुई है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि अभियुक्त के पास से पुलिस द्वारा बरामद रिवाल्वर एवं मृतक के शरीर से बरामद पिलेट का मिलान किया गया था. इसमें रिवाल्वर से चली गोली का ही पिलट पाया गया. इस मामले में अब तक विवेचना पदाधिकारी, चिकित्सक, सूचक बैंक पदाधिकारी एवं चश्मदीद सहित 15 गवाहों का बयान दर्ज किया जा चुका है. अंतिम गवाह के रूप में एफएसएल वैज्ञानिक दास अशोक कुमार की गवाही बची हुई है. इसे अगली तारीख में मुकम्मल किया जायेगा.
छह मार्च 2017 को अपराधियों ने साजिश के तहत बेलछी थाने के बाघा टीला गांव में स्थित पीएनबी के सामने कैश लूट लिया था. अपराधियों ने फायरिंग कर तीन कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. इसमें दो गार्ड और एक चालक शामिल था. पुलिस ने 46 लाख रुपये बरामद किया था. वहीं, 14 लाख रुपये का कोई भी अता पता नहीं चल सका है. इसमें पांच आरोपित गिरफ्तार किये गये थे.
हालांकि, इस मामले में अभी भी अनुसंधान जारी है. अपर लोक अभियोजक प्रभात कुमार ने बताया कि मुकदमे के दौरान बरामद रुपये और घटनास्थल में प्रयुक्त बाइक सहित अन्य सामान को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा चुका है. सुनवाई के दौरान तीन आरोपितों की कोर्ट में पेशी की गयी थी. जो न्यायिक हिरासत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें