पटना :– मरीज के परिजनों द्वारा बदसलूकी और मारपीट किये जाने के बाद शनिवार की सुबह काम ठप कर प्रदर्शन कर रहीं नर्सें प्रिंसिपल से हुई वार्ता के बाद काम पर लौट आयी हैं.वहीं, मामले में प्रशासन ने मामले में बदसलूकी करनेवाले मरीज के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही कंट्रोल रूम में देर रात ड्यूटी पर तैनात कर्मियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है.
क्या है मामला
आरा में चिकित्सक की पिटाई के बाद सूबे में तीन दिनों से जारी हड़ताल खत्म होने के बाद राजधानी स्थित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में ओपीडी सेवा शुरू होने की बात की जा रही थी. इसी बीच, नर्सों ने काम ठप कर दिया और वार्डों से बाहर आ गयीं. नर्सों ने मरीज के परिजनों द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाते हुए काम ठप कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि मरीज के परिजनों द्वारा नर्स की पिटाई भी की गयी है.