17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीएमसीएच के कॉटेज में कब्जा गंभीर मरीजों का इलाज बाधित

पैरा मेडिकल छात्रों का कब्जा दूसरे दिन भी जारी आज तय होगी आगे की रणनीति पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैरा मेडिकल छात्रों का कब्जा हटने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरे दिन भी छात्र अस्पताल के कॉटेज में अपना कब्जा जमाये थे. छात्र अपनी मांग पर अडिग हैं. उनका कहना है […]

पैरा मेडिकल छात्रों का कब्जा दूसरे दिन भी जारी आज तय होगी आगे की रणनीति
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैरा मेडिकल छात्रों का कब्जा हटने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरे दिन भी छात्र अस्पताल के कॉटेज में अपना कब्जा जमाये थे. छात्र अपनी मांग पर अडिग हैं. उनका कहना है कि पहले उन्हें कहीं पुनर्वासित किया जाये. इसके बाद आगे की कार्रवाई हो.
इधर कॉटेज में कब्जा होने के चलते गंभीर व कॉटेज में रहने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज कॉटेज की सुविधा से वंचित हो रहे हैं. कब्जा जमाये छात्रों का कहना है कि जब तक अस्पताल प्रशासन उनको रहने के लिए कोई जगह नहीं देगा तब तक कमरा छात्र खाली नहीं करेंगे.
कॉटेज में भर्ती मरीज परेशान
पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड से सटे कॉटेज बनाया
गया है. कॉटेज में दी गयी सुविधा के अनुसार अस्पताल प्रशासन मरीज से एक हजार रुपये चार्ज वसूलती है.वर्तमान समय में एक मरीज कॉटेज में भर्ती है. मरीज का कहना है कि छात्रों के रहने से उनको परेशानी हो रही है.
इधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कब्जे की वजह से कॉटेज की बुकिंग प्रभावित होगी. जरूरत मंद मरीजों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. उल्लेखनीय है कि शनिवार को पीएमसीएच में पढ़ने वाले पैरा मेडिकल छात्रों ने बल पूर्वक कॉटेज का मेन गेट तोड़ उसमें रहने के लिए कब्जा जमा लिये थे. हालांकि मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन छात्रों के आगे उनकी एक नहीं चली.
प्रिंसिपल के आने का इंतजार
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि कॉटेज में कब्जा करना नियम विरुद्ध है. इससे मरीजों को परेशानी होगी. चुकी पैरा मेडिकल छात्र प्रिंसिपल के अधीन आते हैं, इसलिए प्रिंसिपल के आने का इंतजार हो रहा है.
उनके आने के बाद एक बैठक की जायेगी और बैठक के बाद जो निष्कर्ष निकलेगा उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी. मरीजों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन उनके साथ हर कदम पर खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें