Advertisement
पटना : कोचिंग संचालक को रास्ते में घेर जानलेवा हमला, घायल
पटेल छात्रावास के छात्रों की गुंडागर्दी पटना : राजधानी के कोचिंग सेंटरों पर अराजक तत्वों का वर्चस्व कायम है. रंगदारी से लेकर फ्री में एडमिशन के लिए इनका सिक्का चलता है. जो कोचिंग संचालक इनके वर्चस्व को चुनौती देता है उनका बुरा हश्र होता है. कंकड़बाग में अनामिका गैस एजेंसी के पास मंगलवार की सुबह […]
पटेल छात्रावास के छात्रों की गुंडागर्दी
पटना : राजधानी के कोचिंग सेंटरों पर अराजक तत्वों का वर्चस्व कायम है. रंगदारी से लेकर फ्री में एडमिशन के लिए इनका सिक्का चलता है. जो कोचिंग संचालक इनके वर्चस्व को चुनौती देता है उनका बुरा हश्र होता है.
कंकड़बाग में अनामिका गैस एजेंसी के पास मंगलवार की सुबह हुई वारदात इसका ताजा उदाहरण है. राज राजेश इंस्टीट्यूट के संचालक संतोष कुमार (40 वर्ष) पर दो दर्जन अराजक तत्वों ने पिस्टल, लोहे के रॉड व लाठी डंडे से हमला कर दिया.
हमले में संतोष का सिर फूट गया और वह खून से लथपथ हो गये. इसके बावजूद करीब आधे घंटे तक उन्हें चेन और लोहे की जंजीर से उसे पीटा गया. इस मामले में संतोष ने राकेश कुमार, सोनू कुमार समेत भिखना पहाड़ी पटेल छात्रावास के अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के दौरान कोचिंग संचालक के गले से चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट और 60 हजार कैश लूट लिया गया है. करीब दो लाख रुपये के सामानों की लूटपाट की गयी है.
सीसीटीवी में कैद मामला
दरअसल पीरबहाेर थाना क्षेत्र के गाेपाल मार्केट में संतोष कुमार का कोचिंग सेंटर है. सोमवार की शाम पटेल छात्रावास के करीब आधा दर्जन लड़के कोचिंग सेंटर पहुंचे थे और फ्री में एडमिशन के लिए संतोष पर दबाव बना रहे थे.
इनके दबाव में पहले भी छात्र कोचिंग में फ्री में पढ़ते हैं, लेकिन संतोष ने अब और छात्रों का फ्री में एडमिशन लेने से इन्कार कर दिया था. इसी बात से नाराज पटेल छात्रावास के करीब दो दर्जन छात्रों ने मंगलवार की सुबह उस समय हमला कर दिया जब संतोष अपनी बाइक से कोचिंग जाने के लिए घर से निकले थे.
कंकड़बाग रोड नंबर 14 फ्लैट संख्या 402 में रहने वाले संतोष अभी अनामिका गैस एजेंसी के पास पहुंचे ही थे कि पहले से ही घात लगाकर बैठे दो दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. संतोष का कहना है कि मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गये थे. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से घर फोन करके ड्राइवर को बुलाया गया और राजेंद्र नगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस के पास दोनों जगह की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है. एक में कोचिंग के अंदर सोमवार की शाम बहस कि फुटेज है और दूसरा हमले का. पुलिस आरोपितों की पहचान और तलाश में जुट गयी है.
पीरबहाेर पुलिस से मांगी सुरक्षा
संतोष कुमार कंकड़बाग इलाके में रहते हैं और पीरबहोर इलाके में कोचिंग सेंटर चलाते हैं. कंकड़बाग इलाके में उन पर हमला किया गया है, इसलिए कंकड़बाग में मामला दर्ज कराया है. वहीं उन्होंने पीरबहोर पुलिस को आवेदन देकर कोचिंग सेंटर पर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. थानाध्यक्ष गुलाम सरवर का कहना है कि आवेदन मिला है, मामले को देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement