Advertisement
दानापुर : कुदाल से गला काट मजदूर की ली जान
दानापुर : थाना क्षेत्र के गोला रोड में निर्माणाधीन मकान में रविवार की देर रात एक मजदूर ने सोते हुए अपने साथी मजदूर की कुदाल से गर्दन काट कर हत्या कर दी. मकान मालिक ने आरोपित जख्मी संजय को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के गोला रोड में निर्माणाधीन मकान में रविवार की देर रात एक मजदूर ने सोते हुए अपने साथी मजदूर की कुदाल से गर्दन काट कर हत्या कर दी. मकान मालिक ने आरोपित जख्मी संजय को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया.
सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी अशोक मिश्र व थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने जख्मी संजय को हिरासत में लेकर इलाज करा रही है.
एफएसएल के तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया. घटनास्थल से एक कुदाल, तलवार व चाकू बरामद हुई है. बताया जाता है कि गोला रोड टी प्वाइंट के समीप रंजीत यादव के निर्माणाधीन मकान में पिछले छह माह से लखीसराय जिले के पीटी बाजार थाने के धोधी फासी निवासी राकेश मरांडी के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार मरांडी अपने साथी मजदूर संजय कुमार बेसरा के साथ रहता था. जख्मी संजय ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि रविवार को सुबह अपने साथी पप्पू हांसदा के साथ गोला रोड स्थित रंजीत के निर्माणाधीन मकान में आये थे.
जख्मी संजय ने बताया कि रात करीब आठ बजे सुनील अपनी बहन रीना के घर से आया और साथ बैठ कर आलू-गोभी की सब्जी रोटी खाया था. जख्मी संजय ने पुलिस को बताया कि सर पर भूत सवार हो गया तो सुनील की कुदाल से गर्दन काट दिया और मुझे पेट में चाकू मार लेने की बात स्वीकार की है.
जख्मी संजय ने बताया कि पप्पू फरार हो गया. मृतक की बहन रीना व भाई कल्लू मरांडी ने बताया कि रविवार को रात करीब आठ बजे सुनील घर पर आया था और यह कह कर चला गया कि वहीं पर संजय अपने साथी के साथ आया है और खाना बना रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी संजय ने सुनील की कुदाल से गर्दन काट कर हत्या करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि जख्मी संजय को गिरफ्तार कर इलाज कराया जा रहा है. जख्मी संजय श्यामपुर थाने श्यामपुर खगड़पुर हवेली मुंगेर जिले का मूल निवासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement