पटना: बारिश के दौरान गरमी से राहत के बाद अब ऊमस सताने लगा है. हालांकि तापमान ज्यादा नहीं है, लेकिन हवा में नमी की मात्र अधिक होने से ऊमस परेशान कर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तीन-चार दिनों तक ऊमस भरी गरमी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि इस दौरान सूबे के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश भी होने की संभावना है.
सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया, जो सामान्य तापमान है. यह स्थिति सिर्फ राजधानी में नहीं, बल्कि पूरे सूबे की है. गया का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का अधिकतम तापमान 35.8 रहा.
डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी में शाम में आद्रता 59 प्रतिशत दर्ज किया गया. तापमान सामान्य और आद्रता अधिक होने की वजह से गरमी अधिक महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे में नमी की मात्र बढ़ने के साथ साथ पुरवा हवा चल रही है. यह प्री मॉनसून का लक्षण है.