पटना: शहर में बहादुरपुर थाने के रामपुर में मछली व्यवसायी अनुज कुमार से आठ लाख की लूट व दरियापुर गोला में हुए 26 लाख 12 हजार की लूट की घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर कवायद शुरू कर दी है.
इसके तहत पटना सिटी व सदर अनुमंडल के तमाम अपराधियों की सूची एसएसपी कार्यालय में मंगायी गयी है. इसके साथ ही उन अपराधियों की सूची भी बनायी जा रही है, जो बीते तीन माह के अंदर जमानत पर छूटे हैं. इसके लिए पुलिस की तीन विशेष टीम बना दी गयी है.
बेऊर व फुलवारी जेल के अंदर से प्रतिदिन जमानत पर छूटनेवाले अपराधियों की सूची एसएसपी कार्यालय को फैक्स के माध्यम से भेजी जाती है. उन सभी अपराधियों की सूची बना ली गयी है. बनायी गयी पुलिस की तीन विशेष टीम अब इस बात का पता कर रही है कि जेल से छूटने के बाद वे अपराधी किस तरह की गतिविधि में शामिल हैं. वे सही काम में लग गये हैं या फिर से अपराध की घटना को अंजाम देने में शामिल हो गये हैं. सूत्रों का कहना है कि जेल के अंदर से निकलने के बाद अपराधियों के नेटवर्क में और भी इजाफा हो जाता है और वे पहले से भी ज्यादा संगीन आपराधिक वारदात को अंजाम देने की घटना में शामिल हो जाते हैं.