Advertisement
पटना : छापेमारी के दौरान एएसआई का दुर्व्यवहार वीडियो वायरल होने पर किया गया सस्पेंड
पटना : दीघा थाने के एएसआई गुलशन कुमार को एसएसपी मनु महाराज ने सस्पेंड कर दिया है. एएसआई के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई की तैयारी चल रही है. यह कार्रवाई एक वीडियो वायरल होने के बाद की गयी है. वायरल वीडियो में एएसआई गुलशन कुमार साफ तौर पर दिख रहे हैं. एसएसपी के अनुसार वीडियो में […]
पटना : दीघा थाने के एएसआई गुलशन कुमार को एसएसपी मनु महाराज ने सस्पेंड कर दिया है. एएसआई के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई की तैयारी चल रही है. यह कार्रवाई एक वीडियो वायरल होने के बाद की गयी है.
वायरल वीडियो में एएसआई गुलशन कुमार साफ तौर पर दिख रहे हैं. एसएसपी के अनुसार वीडियो में एएसआई का व्यवहार सही नहीं दिखा. ऐसे व्यवहारों से पब्लिक के बीच पुलिस की नकारात्मक छवि बनी है. पुलिस को पिपुल्स फ्रेंडली होना चाहिए. लेकिन वायरल वीडियो में ऐसा नहीं दिखा. इस पर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल रविवार को एएसआई गुलशन कुमार दीघा के रामजीचक इलाके में छापेमारी करने गये थे.
उन्हें इलाके में दो अपराधियों के होने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान मिली सूचना सही साबित भी हुई. घर में छिपे अपराधी अरविंद और कल्लू को हथियार और गोली के साथ पकड़ा गया था. पकड़े जाने के दौरान एक अपराधी ने एएसआई को देख लेने की धमकी भी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement