19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रह रहे गुजराती बोले, हिंसक गतिविधियां गलत

गुजराती समाज के लोगों ने बिहारियों को भगाने व हिंसात्मक रवैये को दुखद बताया पटना/पटना सिटी : इसे दुखद विडंबना ही कहा जायेगा कि अहिंसा के पुजारी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म भूमि पर उन्हीं बिहारियों की जिंदगी खतरे में पड़ गयी है, जो महात्मा गांधी के साथ स्वाधीनता आंदोलन में सहभागी रहे थे. […]

गुजराती समाज के लोगों ने बिहारियों को भगाने व हिंसात्मक रवैये को दुखद बताया
पटना/पटना सिटी : इसे दुखद विडंबना ही कहा जायेगा कि अहिंसा के पुजारी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म भूमि पर उन्हीं बिहारियों की जिंदगी खतरे में पड़ गयी है, जो महात्मा गांधी के साथ स्वाधीनता आंदोलन में सहभागी रहे थे.
चंपारण सत्याग्रह से लेकर असहयोग आंदोलन तक महात्मा गांधी का हमराह रहा बिहार न केवल गुजरात में अपमानित हो रहा है, बल्कि सिसक भी रहा है. फिलहाल गुजरात से बिहार के मेहनतकश लोग अपमानित होकर लौट रहे हैं, ऐसे में बिहार में रह रहे तमाम गुजराती मूल के लोग मुखर हैं. वे इस मामले में बिहार के लोगों के साथ हैं.
इस पूरे घटनाक्रम में गुजरात के कथित लोगों की तरफ से बिहारियों सहित समूचे उत्तर भारतीयों को दी जा रही धमकी की मुखर निंदा कर रहे हैं. उनका कहना है कि हिंसक गतिविधियों को सख्ती से दबाया जाना चाहिए. किसी एक की गलती को समूचे समाज पर थोप देना शर्मनाक है. गुजराती मूल के लोगों का कहना है कि गुजरात की समृद्धि में बिहार के लोगों का खास योगदान है.
कहा बिहार के लोगों की दम पर है गुजरात की समृद्धि
कुछ लोगों के कारण गुजरात हुआ बदनाम: घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया गया है, जिसके कारण पूरा गुजरात बदनाम हुआ है. अफवाह फैला कर भय फैलाया जा रहा था, जिसकी वजह से लोग गुजरात से पलायन कर रहे हैं. पलायन से गुजरात को लंबी अवधि तक आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा. गुजरात के आर्थिक विकास में बिहारी लोगों का अहम योगदान है.
भरत मेहता, सर्राफा कारोबारी
चुनाव को लेकर माहौल बना रहे हैं कुछ लोग: कुछ गुजरातियों के कारण प्रदेश बदनाम हो रहा है. दरअसल कुछ लोग समाज में मतभेद पैदा कर चुनावी फायदा उठाना चाह रहे हैं. गुजरात की बात करें तो बिहार-यूपी के बिना वहां का कारोबार नहीं चलेगा.
खासकर कल-कारखाने बंद हो जायेंगे. इसका परिणाम उद्योगपतियों को उठाना पड़ेगा. अगर ऐसा रहा, तो बिहार-यूपी में गुजरातियों को भी आक्रोश का सामना करना पर सकता है.
सुरेश भाई कोठारी, कारोबारी
जो हो रहा है वह अच्छी बात नहीं : जो आज गुजरात में हो रहा है वह अच्छी बात नहीं है. आम लोगों को परेशान करना और उसे पलायन करने के लिए बाध्य करना सभ्य समाज के हित में नहीं है.
गलत काम करने वाले को ऐसी सजा मिलनी चाहिए. अगर हालात पर काबू नहीं पाया गया तो सब का भविष्य बर्बाद हो जायेगा. बच्चों की शिक्षा रुक जायेगी, जिसकी कोई भरपाई कोई नहीं कर पायेगा. केंद्र सरकार को तत्काल कड़ा एक्शन लेना चाहिए.
निशा मेहता, सचिव, गुजराती महिला समाज
पलायन के पीछे राजनीति दबाव तो नहीं : घटना में तो एक व्यक्ति दोषी है. दोषी पकड़ा जा चुका है, तो अन्य लोगों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. यह महज चुनावी हथकंडा है. गुजरात सरकार अब तक कोई ठोस पहल क्यों नहीं कर पा रही है. अगर तत्काल गुजरात का माहौल नहीं बदला तो उसका दूरगामी परिणाम गुजरात के लोगों को ही उठाना पड़ेगा.
पीयूष कोठारी, हार्डवेयर कारोबारी
क्या कहते हैं लोग
नफरत की जो राजनीतिक हिंसा गैर गुजरातियों के खिलाफ पनपी है, वह उचित नहीं है.
जयंती मेहता
गुजरात में बिहारियों के प्रति जो स्थिति बनी है, वह निश्चित तौर पर गलत है. निश्चित दुखद है.
संजय पारिख
गुजरात की संस्कृति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. यह चुनाव को लेकर राजनीतिक स्टंट है.
राजू बोहरा
गुजरात में बिहारियों के प्रति जो हिंसा व भगाने की प्रवृत्ति पनपी है, उस पर अफसोस होता है.
हेतल पारिख
गुजरात के समाज में बिहारियों के प्रति जो हिंसा पनपी है, उसे रोकने के लिए कड़ा एक्शन लेना होगा.
वीरेन व्यास
गुजरात वासियों ने जो रवैया अपनाया है, वह दुखद है. सरकार को सार्थक पहल करनी होगी.
प्रियंका व्यास
जो स्थिति गुजरात में है, उसमें बिहारियों व दूसरे प्रांतों के लोगों का पलायन करना न्यायोचित नहीं है.
विनिता व्यास
नफरत के जो बीज गुजरात में बोये गये हैं, उससे गुजरात की छवि बिगड़ रही है.
नमिता मेहता
कभी बिहारी-गुजराती का एहसास नहीं हुआ : गुजरात में आज बिहार के लोगों के साथ जो हो रहा है. वह चिंता की बात है. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. इस घटना के पीछे कुछ लोगों की साजिश लग रही है, क्योंकि मैं दो साल वहां रह चुकी हूं. इस दौरान कभी बिहारी-गुजराती का एहसास नहीं हुआ. हर लोग एक दूसरे के साथ मिल-जुल कर रहते हैं.
प्रीति जायसवाल, छात्रा
भाजपा ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया
बिहारियों पर किसी का एहसान नहीं : नित्यानंद राय ने कांग्रेस को संविधान ठीक से पढ़ने की नसीहत दी और कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां किसी को भी किसी भी राज्य में आवाजाही और पढ़ाई व रोजगार का अवसर तलाशने की छूट है. कांग्रेस के लोगों को जान लेना चाहिए कि बिहारियों पर किसी का एहसान नहीं है बल्कि वे अपने मेहनत और काबिलियत से हर राज्य और देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
भाजपा की सोची-समझी साजिश : कांग्रेस
शक्ति सिंह गोहिल ने क्या कहा : कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में ऐसी वारदात होने के बाद गुजराती होने में शर्म आ रही है. उन्होंने कहा कि यह जो भी कुछ हो रहा है भाजपा की सोची-समझी राजनीतिक साजिश और गुजरात सरकार की विफलता है.
गुजरात और बिहार के लोगों में प्यार का रिश्ता रहा है. महात्मा गांधी की जन्मभूमि गुजरात रही, तो उनकी कर्मभूमि बिहार रही. बिहार के लोग शालीन, मेहनती और इंटेलिजेंट हैं. अब जब बातें बिगड़ गयी हैं, तो उन्हें सुधारना भी हमारा काम है.
कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया: इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहारियों के खिलाफ गलत लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. राज्य सरकार पूरे घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए है. बिहार सरकार गुजरात के संपर्क में है. समाज में सद्भाव कायम रहे यह सरकार का प्राथमिकता में है.
चौबे ने की गुजरात के सीएम से बात : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुजरात में रहने वाले उत्तर भारतीय और विशेषकर बिहार वासियों पर हो रहे हमले और पलायन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से फोन पर बात कर इस विषय पर चिंता व्यक्त की . उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.
रूपानी ने चौबे को आश्वासन देते हुए
कहा कि राज्य सरकार उत्तर भारतीयों और खासकर बिहारियों के प्रति अच्छी भावना रखती है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा. उत्तर भारतीयों को पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी और सरकार इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
सदानंद सिंह ने क्या कहा: बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने गुजरात की हिंसा को भाजपा की साजिश और वहां की सरकार की विफलता बताया. उन्होंने दावा किया कि अल्पेश ठाकोर निर्दोष हैं. उन्हें और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए भाजपा अफवाह फैला रही है. गुजरात में भाजपा की रूपाणी सरकार बिहार और यूपी के लोगों को संरक्षण नहीं दे रही. अत: प्रताड़ित होकर गुजरात से पलायन करना पड़ रहा है.
भाजपा शासित राज्यों में यूपी-बिहार के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप : प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भाजपा शासित राज्यों में बिहार और यूपी के लोगों को प्रताड़ित किया जाता रहा है. सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि केंद्र उत्पीड़न रोके.
प्रेमचंद मिश्रा ने क्या कहा: बिहार में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि गुजरात में हिंसा के लिए कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. बिहार के लोगों पर हमले के लिए गुजरात सरकार जिम्मेदार है.
गुजरात सरकार की कार्रवाई बिहारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराती है : अरुण सिन्हा : विधान सभा में सत्तरुढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि गुजरात की सरकार बिहारियों पर हुए हमले मामले पर जिस तरह के प्रशासनिक कदम उठाये है, उससे वहां रह रहे बिहारियों का मनोबल बढ़ा है. अब तक 500 से अधिक गिरफ्तारियां, सैकड़ों प्राथमिकी दर्ज होना, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का बिहार-यूपी के प्रवासी मजदूरों की हिफाजत करने के भरोसे को मजबूत करती है.
गुजरात में रह रहे बिहारियों को प्रवासी कहने पर भड़के तेजस्वी, कहा माफी मांगें सीएम: गुजरात में रह रहे बिहारियों को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा प्रवासी (माइग्रेंट) कहे जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़क गये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से इसके लिए माफी मांगने को कहा है. ट्विटर पर तेजस्वी ने कहा कि मिस्टर सीएम क्या आपने होश दिया है? आपने भारतीयों को प्रवासी कहने का साहस कैसे किया. इस मुद्दे पर हम तत्काल माफी की मांग करते हैं.
भाजयुमो ने राहुल एवं अल्पेश ठाकोर के पुतले फूंके
भाजयुमो की पटना महानगर इकाई ने मंगलवार को अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में राहुल गांधी व अल्पेश ठाकोर का पुतला फूंका. मीडिया प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि गुजरात में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार और इसमें अल्पेश ठाकोर की संलप्तिता को लेकर युवा मोर्चा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय से विरोध मार्च निकाला और इनकम टैक्स गोलंबर पहुंच कर पुतला दहन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें