17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पानी में बोरी में बांध कर फेंकी गयी लाश बरामद

पटना : राजधानी में हत्याओं का क्रम जारी है. इस बार अपराधियों ने कंकड़बाग इलाके को चुना है. चिरैयाटांड होंडा शो-रुम के पीछे एक खाली प्लॉट पर एक युवक (32) की लाश बरामद की गयी है. हत्या के बाद लाश को बोरी में भर कर खाली प्लॉट पर लगे पानी व जलकुंभी के बीच फेंक […]

पटना : राजधानी में हत्याओं का क्रम जारी है. इस बार अपराधियों ने कंकड़बाग इलाके को चुना है. चिरैयाटांड होंडा शो-रुम के पीछे एक खाली प्लॉट पर एक युवक (32) की लाश बरामद की गयी है. हत्या के बाद लाश को बोरी में भर कर खाली प्लॉट पर लगे पानी व जलकुंभी के बीच फेंक दिया गया था. बदबू से आसपास के लोगों को जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जलकुंभी के बीच से डेड बॉडी को निकलवाया. डेड बॉडी प्लास्टिक के बोरे में भरी हुई थी. उसका मुंह बंधा हुआ था. बॉडी पूरी तरह से सड़ चुकी थी.
मृतक के शरीर पर सिर्फ नेकर मिला है, उसके गले में रस्सी लगी हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि डेड बॉडी के पास से कुछ भी नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके. उसके सिर को बुरी तरह से कूंच दिया गया है और सड़ जाने की वजह से चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है. मामले की छानबीन हो रही है.
करीब सप्ताह भर पहलेकी गयी है हत्या
जिस तरह से डेड बॉडी सड़-गल चुकी है उससे साफ पता चलता है कि यह ताजा घटना नहीं है. बल्कि करीब एक सप्ताह पहले युवक की हत्या की गयी है. युवक की हत्या कहीं और की गयी है और लाश को बोरे में भर कर यहां फेंक दिया गया है. मामले को घुमाने के लिए मृतक के गले में रस्सी डाल दी गयी है, जिससे सुसाइड जैसा लगे. लेकिन, जिस तरह से बोरे में भर कर फेंका गया है उससे साफ है कि इस हत्या के पीछे गहरी साजिश है और इसमें कई लोग शामिल हैं. जहां पर बॉडी मिली है वहां पर आसपास अपार्टमेंट है और काफी घनी आबादी वाला इलाका है.
जिस प्लाॅट पर लाश मिली है वह प्लाॅट विवादित बतायी जा रही है. यह प्लॉट काफी दिनों से खाली पड़ा था. पिछले दिनों प्लॉट को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे. पुलिस इस बिंदु पर काम कर रही है. लेकिन, डेड बॉडी की पहचान नहीं होने से ऐसा लग रहा है कि जिस युवक की हत्या की गयी है वह लोकल नहीं है बल्कि दूसरे जिले का रहने वाला हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें