Advertisement
बिहटा : रसगुल्ला खिलाकर युवकों को लूट लिया
बिहटा : थाना क्षेत्र के मूसेपुर बधार में गिरे दो युवक बेहोशी की हालत में मिले. दोनों युवकों को ग्रामीणों ने उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है. युवकों की पहचान बिहटा बाजार में स्थित प्रकाश मिक्सिंग लैब के मालिक चंद्रभूषण प्रकाश कुमार […]
बिहटा : थाना क्षेत्र के मूसेपुर बधार में गिरे दो युवक बेहोशी की हालत में मिले. दोनों युवकों को ग्रामीणों ने उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है.
युवकों की पहचान बिहटा बाजार में स्थित प्रकाश मिक्सिंग लैब के मालिक चंद्रभूषण प्रकाश कुमार और उसके स्टाफ बिहटा के यमुनापुर निवासी लक्ष्मीकांत कुमार के रूप में की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद के हिरामन बिगहा निवासी प्रकाश चंद्र कुमार बिहटा में रहकर मिक्सिंग लैब चलता है. शनिवार को दो युवक अपने आप को बिहटा मूसेपुर गांव निवासी बताते हुए दुकान के उद्घाटन में वीडियो और स्टील कैमरा का भाड़ा करते हुए चलने का बात कही. प्रकाश चंद्र कुमार अपने स्टाफ लक्ष्मीकांत कुमार के साथ बाइक से मूसेपुर गांव चल पड़ा.
बताया जाता है कि मूसेपुर पहुंचने पर गांव के पहले तीन युवकों ने दोनों को रोक कर रसगुल्ला खाने की जिद करने लगे. रसगुल्ला खाते ही दोनों युवक बेहोश हो गये. इसके बाद बदमाशों ने दोनों युवकों को बधार में ले जाकर खेत में सुला कर वीडियो कैमरा, स्टील कैमरा, मोबाइल और नकदी लूट कर फरार हो गये.थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवकों के बेहोश होने के कारण मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement