19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वेतन के भुगतान को ले सिविल सर्जन को घेरा

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में कार्यरत कर्मियों व नर्सों ने दो माह से बकाया वेतन भुगतान के लिए मंगलवार को अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार झा का घेराव किया, इस दरम्यान कर्मियों का कहना था कि दो माह से वेतन नहीं मिला है, अस्पताल में स्थायी अधीक्षक के नहीं […]

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में कार्यरत कर्मियों व नर्सों ने दो माह से बकाया वेतन भुगतान के लिए मंगलवार को अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार झा का घेराव किया, इस दरम्यान कर्मियों का कहना था कि दो माह से वेतन नहीं मिला है, अस्पताल में स्थायी अधीक्षक के नहीं रहने से आवंटन के बाद भी बिल पर साइन नहीं हो पा रहा है.
वेतन के मद में राशि का भी आवंटन है. हालांकि सिविल सजर्न ने बताया कि कर्मियों को समझाया गया है, दो से तीन दिनों के अंदर वेतन भुगतान करा दिया जायेगा. बिल बना हुआ है. इस दरम्यान सिविल सर्जन ने अस्पताल के कार्यकलाप का भी निरीक्षण किया, जिसमें आवश्यक कार्य को निष्पादित करने का निर्देश दिया.
दरअसल अधीक्षक के सेवानिवृत्त होने के उपरांत अधीक्षक का पदभार सिविल सर्जन पटना को सौंपा गया है. वहीं, प्रशासनिक कार्य संचालन के लिए प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दीपा मजूमदार को बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें