17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी : 63वीं पीटी में 4257 अभ्यर्थी सफल

एक जुलाई को हुई थी परीक्षा, पहली बार इतनी जल्द जारी हुआ रिजल्ट पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को 63वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में इस बार 90697 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4257 सफल हुए हैं. गत एक जुलाई को आयोग […]

एक जुलाई को हुई थी परीक्षा, पहली बार इतनी जल्द जारी हुआ रिजल्ट

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को 63वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में इस बार 90697 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4257 सफल हुए हैं. गत एक जुलाई को आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया था. पहली बार इतने कम समय दो महीने आठ दिन में आयोग द्वारा अपने कैलेंडर को फॉलो करते हुए पीटी का किया गया है. इस बार सामान्य (अनारक्षित कोटि) अभ्यर्थियों का कटऑफ 96 रहा है, जबकि अनारक्षित वर्ग की महिला का कटऑफ 86 रहा है. वहीं सामान्य से लेकर प्रत्येक कोटि में पुरुषों के अलावा महिलाओं के लिए अल से कटऑफ तय किया गया है.

आयोग की ओर से बताया गया है कि सफल अभ्यर्थियों में अनारक्षित कोटि के 1872, अनुसूचित जाति कोटि के 682, अनुसूचित जनजाति कोटि के 29, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 936, पिछड़ा वर्ग के 369, पिछड़े वर्ग की महिला के अंतर्गत 175 अभ्यर्थी शामिल हैं. आयोग की ओर से बाद में लिखित (मेंस) परीक्षा की तिथि की घोषणा की जायेगी. पीटी में सफल अभ्यर्थियों को मेंस में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा. बताया गया है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अंक पत्र आरक्षण कोटि व कटऑफ के साथ जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ ही सामान्य अध्ययन विषय का अंतिम आदर्श उत्तर भी प्रकाशित किया गया है, जिसके आधार पर ओएमआर शीटों का मूल्यांकन किया गया है.

कटऑफ एक नजर :

अनारक्षित (सामान्य) : 96, अनारक्षित महिला : 86, अनुसूचित जाति-84, अनुसूचित जाति महिला-73, अनुसूचित जनजाति-89, अनुसूचित जनजाति महिला-78, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-88, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला-77, पिछड़ा वर्ग-93, पिछड़ा वर्ग महिला-84, पिछड़े वर्गों की महिला-80, दृष्टि बाधित नि:शक्त-74, मूक बधिर नि:शक्त-72, अस्थि बाधित नि:शक्त-83, राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती, नतिनी, पोता, पोती-81.

अरबी-फारसी विवि में बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी

पटना. मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड प्रथम वर्ष 2017-2018 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो खालिद मिर्जा ने विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर परीक्षाफल को जारी किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक एवं परीक्षा कैलेंडर को स्ट्रीमलाईन करने के लिए जो लक्ष्य निर्धरित किया था उनमें सराहनीय कामयाबी मिली है और हमें पूरी उम्मीद है कि शेष परीक्षाफल अपने निर्धारित समय पर प्रकाशित कर दी जायेंगी. कुलपति ने स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के सफल आयोजन में सकारात्मक सहयोग के लिए परीक्षा केन्द्रों, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए गुणात्मक शिक्षा के साथ समय परीक्षाओं के आयोजन एवं परीक्षाफल प्रकाशन के लिए वचनबद्ध है. विश्वविद्यालय के विकास एवं एकेडमिक कैलेंडर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं रोजगार का अवसर मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें