Advertisement
को-ऑपरेटिव बैंकों में सहायक व जूनियर मैनेजर की होगी बहाली
पटना : राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों में सहायक और जूनियर मैनेजर संवर्ग में जल्द ही बहाली होगी. इनकी बहाली आईपीबीएस के माध्यम से होगी.सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय सहकारी बैंक के कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंकों में पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक होना चाहिए. मंत्री ने सहकारी […]
पटना : राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों में सहायक और जूनियर मैनेजर संवर्ग में जल्द ही बहाली होगी. इनकी बहाली आईपीबीएस के माध्यम से होगी.सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय सहकारी बैंक के कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंकों में पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक होना चाहिए. मंत्री ने सहकारी बैंकों में बढ़ती अनियमितता और गबन पर चिंता जताते हुए निर्देश दिया कि सभी बैंक में तुरंत स्वतंत्र निगरानी पदाधिकारी की नियुक्ति करें.
सभी बैंक अपनी-अपनी रिक्ति जल्द विभाग को दें, ताकि बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके. बैंक ऋण वितरण का दायरा को बढ़ाये और अल्पकालीन ऋण के साथ-साथ डेयरी, कुक्कट और मत्स्य पालन क्षेत्र में भी ऋण दें. नये केसीसी धारक को भी कर्ज दिया जाये. बैठक में बैंकों के बढ़ते एनपीए पर चिंता जताते हुए सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी को निलाम पत्र पदाधिकारी का शक्ति प्रदत करने का निर्देश मंत्री ने दिया. बैंक को खुद का डाटा सेंटर बनाने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement