पटना सिटी: मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस पर बाइक सवार महिला को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद डाला. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा पति अविनाश कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गया. इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाते हुए पुलिस को महिला की लाश ले जाने से रोका. घटना बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर रानीपुर पैजाबा के पास घटी .
इधर, काफी मशक्कत के बाद लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. बख्तियारपुर में रहनेवाले अविनाश कुमार सिंह पत्नी शबनम सिंह (30 वर्ष) के साथ बख्तियारपुर से पटना बाइक से जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि दरअसल महिला बेटे का नामांकन पटना के प्रतिष्ठित स्कूल में कराना चाहती थी. इसी का फॉर्म लेने के लिए दंपती विद्यालय जाने को बाइक से घर से निकले थे. इसी बीच रानीपुर पैजाबा के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारी.
इस घटना में संतुलन बिगड़ गया और शबनम नीचे गिर गयी. इसी बीच ट्रैक्टर का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. इस वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाइपास पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए गश्ती गाड़ी में डाला, तो आसपास के लोगों ने विरोध करते हुए गश्ती गाड़ी को रोक दिया. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि परिजनों के जुटने के बाद ही लाश को पोस्टमार्टम कराने पुलिस ले जाये.
हंगामा व विरोध बढ़ता देख बाद में अगमकुआं व अन्य दूसरे थानों की गश्ती दल को बुलाया गया. एक घंटे के हंगामा के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर, घटना के बाद ट्रैक्टरचालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. इस दौरान हंगामा की वजह से कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति एनएच पर बन गयी थी. परिजनों ने बताया कि अविनाश अनिसाबाद में किराये के मकान में रहता था. गरमी की छुट्टी होने के कारण सात व आठ वर्ष के दो बेटों के साथ बख्तियारपुर स्थित घर आ गया था. वहीं, से फॉर्म लेने के लिए पत्नी संग पटना आ रहा था. बाइपास थानाध्यक्ष नंदजी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.