पटना: छात्र इंटर साइंस के रिजल्ट को सही करने के लिए आवेदन कर रहे हैं. इधर,बिहार बोर्ड ने भी रिजल्ट को सही करने का काम शुरू कर दिया है. स्क्रूटनी का काम मंगलवार से शुरू हो गया. बोर्ड अध्यक्ष राजमणि प्रसाद का कहना है कि पांच दिनों में रिजल्ट ठीक करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. छात्र रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे. 28 मई से अब तक लगभग 16 हजार से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं. मंगलवार को नौ हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया.
आने लगीं उत्तर पुस्तिकाएं : इंटर काउंसिल में जिलों से उत्तर पुस्तिकाएं आने लगीं. इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया है. हर बॉक्स के ऊपर एक ग्रीन कलर का स्लिप रहेगा, जिस पर उस विषय और मूल्यांकन केंद्र,रॉल कोड और रॉल नंबर के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं को रखा जायेगा.
9 बजे ही खुल गये काउंटर : मंगलवार की सुबह नौ बजे ही आवेदन के लिए काउंटर खोल दिये गये. इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रतियोगिता में पास छात्रों के लिए एक विशेष काउंटर बना है.
अध्यक्ष ने भी संभाला काउंटर : छात्रों की भीड़ को देखते हुए बोर्ड के अध्यक्ष खुद एक काउंटर पर बैठ गये. अध्यक्ष राजमणि प्रसाद के पीए गोपाल प्रसाद ने छात्रों से आवेदन लिया. अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने बताया कि आधी रात से ही छात्र काउंसिल के गेट पर खड़े रहते हैं. हर जिले के लिए अलग-अलग आवेदन लेने का कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है.
छह दिनों के हंगामा के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आज माहौल शांत था. छात्र आवेदन जमा कर रसीद ले रहे थे. धूप से बचाव के लिए इंटर परिसर में टेंट के इंतजाम किये गये थे. कूलर और पंखा भी लगाये गये थे.