पटना: मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने जिला मुख्यालयों में 24 घंटे व ग्रामीण इलाकों में 15 से 18 घंटे बिजली मुहैया कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दक्षिण बिहार में बिजली की स्थिति की समीक्षा की.
जिलाधिकारियों ने उन्हें बताया कि शहरी क्षेत्रों में औसतन 21-22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 15-16 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है. ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक ने शहरी क्षेत्रों में सभी ट्रांसफॉर्मरों के मेंटेनेंस का निर्देश दिया. राजस्व संग्रहण की गिरावट पर भी चिंता व्यक्त की. बिजली चोरी रोकने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने और बकायेदारों का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया. ब्रेकडाउन की स्थिति में बिना देरी के खराबी दूर कर आपूर्ति बहाल करने को कहा.
सही मीटर रीडिंग हो : समीक्षा में पाया गया कि जिलों में 50 प्रतिशत से भी कम उपभोक्ताओं की सही मीटर रीडिंग हो रही है. सचिव ने कहा कि आउटसोर्सिग एजेंसी के स्टाफ को रख कर मीटर रीडिंग करायी जाये. एलटीआइएस उपभोक्ताओं की भी शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग नहीं हो रही है. इस संबंध में दोषी कनीय अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा में पाया गया कि जिन जिलों में रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी संबद्घ कर लिया गया है, वहां के राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी हुई है. जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द पर्याप्त संख्या में रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी संबद्घ कर लिया जाये.