20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कांग्रेस पिछड़ा विरोधी, एनडीए को लेकर जन धारणा बदली : रामविलास पासवान

पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस पर अतिपिछड़ा व दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चालू सत्र में ही एनडीए सरकार ने एससी-एसटी बिल पास करा कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. इससे केंद्र की एनडीए सरकार को लेकर पिछड़ों-दलितों की धारणा बदली है. लोग […]

पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस पर अतिपिछड़ा व दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चालू सत्र में ही एनडीए सरकार ने एससी-एसटी बिल पास करा कर ऐतिहासिक कदम उठाया है.
इससे केंद्र की एनडीए सरकार को लेकर पिछड़ों-दलितों की धारणा बदली है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अांबेडकर का सबसे बड़ा अनुयायी मानने लगे हैं. वे रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दलित, आदिवासी,पिछड़ा-अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पासवान ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने संविधान संशोधन के नाम पर प्रमोशन में आरक्षण का मामला लंबे समय से लटका रखा था.
मोदी सरकार ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में जोरदार ढंग से उठाया और स्टेटस मेंटेन करने का आदेश लिया. प्रोन्नति में आरक्षण के इस बंद गेट को बिहार की नीतीश सरकार ने खोलने का काम किया, जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से 14 सवाल पूछे.
उन्होंने पूछा कि अपने को दलितों की बड़ी हितैषी कहने वाली कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अांबेडकर की उपेक्षा की. उन्होंने मायावती पर भी जमकर निशाना साधा. पार्टी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि एनडीए सरकार ने एससी-एसटी बिल पास करा कर ऐतिहासिक कार्य किया है. अब जनता समझ गयी है कि कांग्रेस दलितों, पिछड़ों व अतिपिछड़ों की हितैषी नहीं है.
इस मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान, सांसद वीणा देवी, विधायक दल के नेता राजू तिवारी, राजकुमार साह, डॉ सत्यानंद शर्मा, केसर सिंह ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें