Advertisement
पटना : सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी
पटना : बिहार बोर्ड ने गुरुवार को जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा का आयोजन पिछले 24 जून को किया गया था. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in तथा www.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. इस वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची भी अपलोड रहेगी. यह […]
पटना : बिहार बोर्ड ने गुरुवार को जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा का आयोजन पिछले 24 जून को किया गया था. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in तथा www.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. इस वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची भी अपलोड रहेगी. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.
उन्होंने बताया है कि मुख्य परीक्षा में कोटिवार/लिंगवार चयनित अभ्यर्थी अब चिकित्सीय परीक्षण में शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा में छात्र व छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पिछले 20 मई को किया गया था, जिसमें 11,311 परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में में 1,267 विद्यार्थी सफल हुए थे, जिसमें से कुल 1,243 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे.
बिहार बोर्ड : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा संपन्न :
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई. पटना समेत पूरे राज्य में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न रही. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि तीसरे व अंतिम दिन भी सभी 311 केंद्रों पर व दोनों पालियों में परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement