Advertisement
बिहार और झारखंड में पांच लाख से अधिक बढ़े आयकरदाता
पटना : आयकर रिटर्न दाखिल करने को लेकर लोग लगातार जागरूक हो रहे हैं. इसी का नतीजा है कि बिहार और झारखंड में पांच लाख 20 हजार 54 नये आयकरदाता सामने आये हैं. ये आंकड़े 31 मार्च 2018 तक के हैं. आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पांच लाख दो हजार 132 नये आयकर दाता […]
पटना : आयकर रिटर्न दाखिल करने को लेकर लोग लगातार जागरूक हो रहे हैं. इसी का नतीजा है कि बिहार और झारखंड में पांच लाख 20 हजार 54 नये आयकरदाता सामने आये हैं. ये आंकड़े 31 मार्च 2018 तक के हैं. आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पांच लाख दो हजार 132 नये आयकर दाता बनाने का लक्ष्य रखा गया था. 100 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य की प्राप्ति हुई है. इसी के साथ बिहार-झारखंड में आयकरदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 25 हजार 204 हो गयी है.
आयकर अधिकारियों के अनुसार, करेंट डिमांड कलेक्शन के तहत वर्ष 2017-18 में 503 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि लक्ष्य मात्र 306 करोड़ रुपये था. दरअसल, इसमें पैनाल्टी, स्क्रूटनी के बाद देय राशि, प्रोसेसिंग के बाद की देय राशि आदि चीजों को शामिल किया जाता है. इसी तरह, एरियर डिमांड कलेक्शन की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह 762 करोड़ रुपये है. इसके लिए लक्ष्य 456 करोड़ रुपये मिला था. कुल मिलाकर आयकर विभाग को लक्ष्य से कहीं बढ़कर कामयाबी मिली है.
ये भी जानें
-2008-09 में नेट कलेक्शन : 2647 करोड़
-2012-13 में नेट कलेक्शन : 5875 करोड़
-2017-18 में नेट कलेक्शन : 11766 करोड़
-2018-19 में नेट कलेक्शन : 2306.8 करोड़ (अब तक)
-2017-18 का करेंट डिमांड कलेक्शन : 503 करोड़ (लक्ष्य-306 करोड़)
-2017-18 का एरियर डिमांड कलेक्शन : 762 करोड़ (लक्ष्य-456 करोड़)
-एडवांस टैक्स कलेक्शन – 479 करोड़ (24 जुलाई 2018 तक)
-एडवांस टैक्स कलेक्शन – 345 करोड़ (24 जुलाई 2017 तक)
-सेल्फ एसेसमेंट टैक्स कलेक्शन : 243 करोड़ (24 जुलाई 2018 तक)
-सेल्फ एसेसमेंट टैक्स कलेक्शन : 210 करोड़ (24 जुलाई 2017 तक)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement