Advertisement
पटना : तीन महीने में तैयार होगी नगर निगम की विज्ञापन नियमावली
चिकित्सक व अभियंता के पदों पर अंकों के आधार पर होगी नियुक्ति पटना : चिकित्सक,अभियंता, पशु चिकित्सक के पदों पर अंकों के आधार पर नियुक्ति होगी. इसके लिए कोई प्रतियोगी परीक्षा नहीं होगी. बिहार के विभिन्न सरकारी संस्थानों से पढ़ायी करने वाले अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया […]
चिकित्सक व अभियंता के पदों पर अंकों के आधार पर होगी नियुक्ति
पटना : चिकित्सक,अभियंता, पशु चिकित्सक के पदों पर अंकों के आधार पर नियुक्ति होगी. इसके लिए कोई प्रतियोगी परीक्षा नहीं होगी. बिहार के विभिन्न सरकारी संस्थानों से पढ़ायी करने वाले अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को सरल करना है. इसी मकसद के साथ इस पर काम चल रहा है. तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती होगी. इसके अलावा, विज्ञापन के दो माह के अंदर भर्ती हो जायेगी. मंगलवार दोपहर मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों, सचिवों के साथ हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
बैठक में इन विभागों के प्रमुख हुए शामिल : जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना एवं विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, अध्यक्ष, बिहार तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement