Advertisement
पटना : रिमांड पर लिया गया वेस्ट पेपर कॉन्ट्रैक्टर राजकिशोर
पटना : सरकारी वेस्ट पेपर कॉन्ट्रैक्टर राजकिशोर गुप्ता को एसआईटी ने रिमांड पर ले लिया है. मंगलवार की रात राजकिशोर से पूछताछ की गयी है. एसआईटी के अलावा पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने भी उससे पूछताछ की है. बिहार बोर्ड की रद्दी कॉपियों की खरीदारी के बारे में उससे पूछा गया है. उसने अपनी तरफ […]
पटना : सरकारी वेस्ट पेपर कॉन्ट्रैक्टर राजकिशोर गुप्ता को एसआईटी ने रिमांड पर ले लिया है. मंगलवार की रात राजकिशोर से पूछताछ की गयी है. एसआईटी के अलावा पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने भी उससे पूछताछ की है.
बिहार बोर्ड की रद्दी कॉपियों की खरीदारी के बारे में उससे पूछा गया है. उसने अपनी तरफ से सफाई दी है कि उसे जानकारी नहीं थी कि जो रद्दी वह ले रहा है, उसमें 2017 की काॅपियां हैं, हालांकि पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस यह जानकारी लेने में जुटी हुई है कि राजकिशोर द्वारा खरीदी गयी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां किसी के इशारे पर ली गयी हैं या भूलवश खरीदी गयी हैं.
दरभंगा में छापेमारी जारी, चपरासी समेत अन्य की हो रही तलाश : एसआईटी दरभंगा में डेरा जमाये हुए है. वहां पर मारवाड़ी कॉलेज के चपरासी रामपुकार सिंह की तलाश की जा रही है. रामपुकार पर आरोप है कि उसने ही आठ हजार रुपये लेकर वर्ष 2017 की बिहार बोर्ड की कॉपियों को राजकिशोर के हाथों बेच दिया था. पुलिस रामपुकार की तलाश कर रही है. इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी तलाशा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement