Advertisement
पटना : महालेखाकार की टीम का सामना नहीं कर पाये 19 जिलों के अधिकारी
पटना : समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय की ओर से संचालित ‘स्निप’ योजना में खर्च हुई राशि की जांच के लिए महालेखाकार कार्यालय की ओर से ऑडिट टीम बनायी गयी है. यह टीम बाल विकास परियोजना कार्यालयों का पूरा ब्योरा जांच रही है. आईसीडीएस निदेशालय ने सभी जिलों को पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने को […]
पटना : समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय की ओर से संचालित ‘स्निप’ योजना में खर्च हुई राशि की जांच के लिए महालेखाकार कार्यालय की ओर से ऑडिट टीम बनायी गयी है. यह टीम बाल विकास परियोजना कार्यालयों का पूरा ब्योरा जांच रही है. आईसीडीएस निदेशालय ने सभी जिलों को पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा था. बाकायदा इसका परियोजना वार कार्यक्रम तय किया गया था.
परियोजना कार्यालयों से तय तारीख में ऑडिट के लिए रोकड़ बही, मूल दस्तावेज, बैंक विवरणी के साथ पासबुक व रोकड़पाल को निदेशालय भेजने के निर्देश दिये गये थे. लेकिन तय तिथि में परियोजना कार्यालयों की ओर से ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया है. संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहे. इसको लेकर निदेशालय ने सख्त आपत्ति दर्ज की है.
आईसीडीएस निदेशालय ने सख्त रुख अपनाया
स्पष्टीकरण निदेशालय भेजने का निर्देश संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण लेकर निदेशालय को भेजने के निर्देश दिये गये हैं.
चेतावनी देते हुए निदेशक ने कहा है कि जिला प्रोग्राम कार्यालय एवं संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय का रोकड़ बही, मूल दस्तावेज एवं बैंक विवरणी सहित पासबुक निदेशालय को उपलब्ध कराया जाये. साथ ही, जिलेवार संलग्न तिथि के अनुसार रोकड़पाल को अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement