Advertisement
कोचिंग के लिए निकली छात्रा का हुआ अपहरण, केस दर्ज
एक लाख की मांगी गयी फिरौती छह जुलाई को हुई थी अपहरण की घटना राजापुल के मैनपुरा में रोज कोचिंग के लिए जाती थी छात्रा पटना : राजीवनगर रोड नंबर 26 से कोचिंग के लिए निकली छात्रा (18 वर्ष)का अपहरण हो गया है. चार दिन से उसका कोई पता नहीं चला है. चौंकाने वाली बात […]
एक लाख की मांगी गयी फिरौती
छह जुलाई को हुई थी अपहरण की घटना
राजापुल के मैनपुरा में रोज कोचिंग के लिए जाती थी छात्रा
पटना : राजीवनगर रोड नंबर 26 से कोचिंग के लिए निकली छात्रा (18 वर्ष)का अपहरण हो गया है. चार दिन से उसका कोई पता नहीं चला है. चौंकाने वाली बात यह है कि उसकी फिरौती के लिए एक लाख रुपये की डिमांड की गयी है.
जिससे घरवाले काफी परेशान हैं. दरअसल छात्रा रोज राजापुल के मैनपुरा में रोज कोचिंग के लिए जाती थी. घरवालों का कहना है कि 6 जुलाई को भी वह घर से निकली थी. लेकिन घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद घरवालों ने चारो तरफ तलाश की लेकिन नहीं पता चला. अब उसके फिरौती की डिमांड की गयी है. फिलहाल छात्रा की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
छात्रा की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. लेकिन आरोपित पकड़े नहीं गये हैं. न ही छात्रा का कुछ पता ही चल पाया है. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है. उस कोचिंग सेंटर में भी कुछ लोगों से पूछताछ की है.
छात्रा के सहपाठियों से भी पूछताछ हुई है लेकिन पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल पाया है. वहीं छात्रा के पिता बाबू सिंह त्यागी का कहना है कि उसकी बड़ी बेटी रानी रंजन के मोबाइल फोन पर रंगदारी की डिमांड की गयी है. पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है जिससे रुपयों की डिमांड की गयी है. फिलहाल छात्रा के अपहरण से घरवाले काफी परेशान है.
हालांकि इस मामले में घरवालाें ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. न ही किसी प्रकार की दुश्मनी सामने आयी है. घरवाले बताते हैं कि वह पढ़ने में बहुत ही अच्छी है. अपने काम से काम रखती है. उसके गायब होने से परिवार और रिश्तेदार परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement