Advertisement
मुख्यमंत्री कल छपरा में रखेंगे आधारशिला, बिहार में बनेगा पहला डबल डेकर फ्लाईओवर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को छपरा में राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की आधारशिला रखेंगे. साथ ही वह छपरा-गोपालगंज के बीच नवनिर्मित स्टेट हाइवे जनता को समर्पित करेंगे. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि छपरा को कुल 916 करोड़ रुपये की सौगात दी जायेगी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को छपरा में राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की आधारशिला रखेंगे. साथ ही वह छपरा-गोपालगंज के बीच नवनिर्मित स्टेट हाइवे जनता को समर्पित करेंगे. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि छपरा को कुल 916 करोड़ रुपये की सौगात दी जायेगी.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहेंगे. यादव ने कहा कि कि छपरा में केंद्रीय सड़क निधि से गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा.
इसके लिए लगभग 411 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से बनने वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण जून, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है. न्यूनतम भू-अर्जन को ध्यान में रखते हुए चौक की दोनों ओर उपलब्ध सरकारी भूखंड पर इसे विस्तारित किया गया है.
बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट टू के तहत छपरा और गोपालगंज के बीच निर्मित राज्य उच्च पथ संख्या 90 का लोकार्पण होगा. यह सड़क गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर (नेशनल हाइवे 101) से शुरू होकर एनएच-19 पर बाजार समिति के पास छपरा को जोड़ेगा. 64.71 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर 504.99 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
सात मीटर चौड़ी इस सड़क की दोनों ओर ढाई–ढाई मीटर का पथ परत है. इसके बनने से एक ओर जहां छपरा के करणकुदरिया, राजापट्टी गोला, डुमरसन, बंगरा, चैनपुर, मशरख, हनुमानगंज, सरवारा, इसुवापुर, गौरा, नगरा, खैरा, चंचौरा, मिथवलिया व छपरा बसावट का संपर्क बनेगा, तो दूसरी ओर गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर, कटैयाखास, टेकनिवास, केसोगौरा, बहदुरा, खैरा आजम, बनकट्टी, शंकरपुर, महुआ, दिघवा, बसहां, राजापट्टी कोठी व अलेपुर का जुड़ाव होगा. इस सड़क से एनएच 28 का एनएच 19 व 102 से संपर्क स्थापित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement