Advertisement
पटना : दो पालियों में सफाई, तीन स्तर पर निगरानी
पटना : राजधानी में सफाई की नयी कार्ययोजना बनायी गयी है. इस योजना के तहत शहर की सफाई दो पालियों में सुनिश्चित की गयी है. इसकी देखरेख तीन स्तरों पर की जायेगी. ताकि, किसी कूड़ा प्वाइंट पर दिन भर कचरा पड़ा नहीं रहे. देखरेख की जिम्मेदारी अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक व सिटी मैनेजर, कार्यपालक […]
पटना : राजधानी में सफाई की नयी कार्ययोजना बनायी गयी है. इस योजना के तहत शहर की सफाई दो पालियों में सुनिश्चित की गयी है. इसकी देखरेख तीन स्तरों पर की जायेगी. ताकि, किसी कूड़ा प्वाइंट पर दिन भर कचरा पड़ा नहीं रहे.
देखरेख की जिम्मेदारी अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक व सिटी मैनेजर, कार्यपालक पदाधिकारी व निगम मुख्यालय में पदस्थापित उप नगर आयुक्त को दी गयी है. फिलहाल प्रधान व मुख्य सड़कों पर दो पालियों में सफाई शुरू कर दी गयी है.आधिकारिक जानकारी के मुताबिक निगम के पास जैसे-जैसे संसाधन बढ़ेंगे, वैसे-वैसे मोहल्ला स्तर पर सफाई का दायरा बढ़ाया जायेगा.
जिम्मेदार अधिकारियों को करना है स्थल निरीक्षण : नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने तीन स्तर पर सफाई की जिम्मेदारी दी है. अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक व सिटी मैनेजर को रोजाना, दो दिनों पर कार्यपालक पदाधिकारी और तीन दिनों पर उप नगर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र में स्थल का निरीक्षण करेंगे.
निरीक्षण के दौरान कहीं भी किसी भी कूड़ा प्वाइंट पर कचरा दिखा, तो तत्काल कचरा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. वहीं इन अफसरों को कचरा नहीं उठाव होने की वजह भी तलाशनी होगी.
ताकि, उसका समाधान किया जा सके. ताकि अगले दिन से उस कूड़ा प्वाइंट से नियमित कचरे का उठाव हो सके. प्राथमिक कूड़ा प्वाइंट से सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट और डंपिंग यार्ड तक कचरा ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत नहीं हो. निगम प्रशासन ने बड़ी संख्या में सफाई उपकरणों की खरीदारी की योजना तैयार की है.
इस योजना के तहत हाईवा, छोटे-बड़े स्वीपिंग मशीन, डिसिल्टिंग मशीन, ऑटो टीपर, डस्टबीन, जेसीबी मशीन की खरीदारी की जायेगी. निगम के 75 वार्डों में करीब 2600 सफाई मजदूरों के साथ 300 से अधिक वाहन लगे हैं. सफाई मद में प्रत्येक माह साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. लेकिन, 50% भी कचरे का उठाव नहीं हो रहा है.
दो पालियों में सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. शहर की साफ-सफाई को लेकर बड़ी संख्या में उपकरणों की खरीदारी के साथ-साथ वाहनों में जीपीएस भी लगाये जायेंगे. सफाई निगरानी को लेकर अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की गयी है. सफाई की नयी कार्ययोजना का असर आनेवाले एक-दो माह में दिखने लगेगा.
विशाल आनंद, उप नगर आयुक्त, नगर निगम
सड़क पर उतरे मेयर और आयुक्त
शहर की साफ-सफाई रखने में आमलोग भी सहयोग करें, ताकि 24 घंटे शहर की सफाई सुनिश्चित की जा सके. इसको लेकर रविवार की सुबह 6:00 बजे छात्रों, पार्षदों के साथ-साथ नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन व मेयर सीता साहू सड़क पर उतरे.
बख्तियारपुर कॉलेज व इंजीनियरिंग व एएन कॉलेज के सैकड़ों छात्रों, मेयर व निगम प्रशासन हाथ में झाड़ू लिया और बोरिंग कैनाल रोड की सफाई की. इस दौरान बोरिंग रोड चौराहा से एक-एक कचरा चुनने के साथ-साथ चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement