मार्च, 2017 में ही पूरा करना था काम
Advertisement
इस माह चालू हो जायेंगे जंक्शन के दो एस्केलेटर
मार्च, 2017 में ही पूरा करना था काम पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व 10 पर एस्केलेटर लगाये जा रहे हैं. दोनों प्लेटफॉर्मों पर काम अंतिम चरण में है और इस माह के अंत तक दोनों एस्केलेटर चालू हो जायेंगे. दरअसल, एस्केलेटर लगाने का काम मार्च, 2017 में ही पूरा करना था. […]
पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व 10 पर एस्केलेटर लगाये जा रहे हैं. दोनों प्लेटफॉर्मों पर काम अंतिम चरण में है और इस माह के अंत तक दोनों एस्केलेटर चालू हो जायेंगे. दरअसल, एस्केलेटर लगाने का काम मार्च, 2017 में ही पूरा करना था. लेकिन, रेलवे प्रशासन ने योजना फाइलों में दबा रखी थी. दानापुर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया, तो एस्केलेटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी आयी. अब स्थिति यह है कि अगले 10-15 दिनों में एस्केलेटर लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
इसके साथ ही अगले माह में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर लगाये जा रहे एस्केलेटर का काम पूरा कर
लिया जायेगा. दानापुर रेलमंडल डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस माह पटना जंक्शन के दोनों प्लेटफॉर्मों पर एस्केलेटर को चालू कर दिया जायेगा और अगले माह
टर्मिनल के एस्केलेटर भी चालू कर दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement