Advertisement
फुलवारीशरीफ : दारुल उलूम अल इस्लामिया का स्थापना दिवस मना
फुलवारीशरीफ : इमारत-ए-शरिया, फुलवारीशरीफ के स्थापना दिवस के अवसर पर इमारते शरिया की निगरानी में चलने वाले दारुल उलूम अल इस्लामिया, रजा नगर, गोनपुरा, फुलवारीशरीफ का स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया गया. अध्यक्षता इमारत-ए-शरिया के सचिव मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी ने की. उन्होंने कहा कि इमारत-ए-शरिया की बुनियाद कुरान और हदीस पर आधारित है. इसका […]
फुलवारीशरीफ : इमारत-ए-शरिया, फुलवारीशरीफ के स्थापना दिवस के अवसर पर इमारते शरिया की निगरानी में चलने वाले दारुल उलूम अल इस्लामिया, रजा नगर, गोनपुरा, फुलवारीशरीफ का स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया गया. अध्यक्षता इमारत-ए-शरिया के सचिव मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी ने की. उन्होंने कहा कि इमारत-ए-शरिया की बुनियाद कुरान और हदीस पर आधारित है.
इसका मकसद इस्लामिक शरीयत की हिफाजत एवं इसकी सुरक्षा है. इसलिए सभी छात्रों के लिए आवश्यक है कि वह इमारत-ए-शरिया के मकसद को जाने. मौलाना सोहेल अहमद नदवी सचिव दारुल उलूम अल इस्लामिया ने अपने वक्तव्य में दारुल उलूम की शिक्षा प्रणाली पर चर्चा की और मेहमानों का स्वागत किया. मौलाना सनाउल होदा कासमी उपसचिव इमारत-ए-शरिया ने इमारते शरिया के सभी अमीरे शरीयत एवं काजी व मुफ्ती का परिचय कराया.
मौलाना शिबली अल कासमी उपसचिव इमारत-ए-शरिया ने कहा कि हिंदुस्तान में दो लोगों ने बड़े कारनामें को अंजाम दिया इनमें एक मौलाना कासिम नानौत्वी ने देवबंद का मदरसा स्थापित कर दीनी तालीम की हिफाजत की, जबकि मौलाना सज्जाद साहब ने इमारते शरिया की स्थापना कर इस्लामिक शरीयत की सुरक्षा की. कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुफ्ती शकील अहमद कसमी ने किया. नाजिम साहब की दुआ पर कार्यक्रम समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement