13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स में हो रहा हेयर ट्रांसप्लांट, 15 से 45 हजार रुपये में गंजे के सिर पर उग जायेंगे बाल

पटना : अब पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी लेटेस्ट हेयर ट्रांसप्लांटेशन की सुविधा शुरू हुई है, वह भी महज 15 से 45 हजार रुपये की फीस में. हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा और कम फीस को देखते हुए यहां अभी से मरीजों की अच्छी खासी वेटिंग लिस्ट तैयार हो गयी है. डॉक्टरों […]

पटना : अब पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी लेटेस्ट हेयर ट्रांसप्लांटेशन की सुविधा शुरू हुई है, वह भी महज 15 से 45 हजार रुपये की फीस में. हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा और कम फीस को देखते हुए यहां अभी से मरीजों की अच्छी खासी वेटिंग लिस्ट तैयार हो गयी है. डॉक्टरों का दावा है कि ट्रांसप्लांट के बादजो बाल उगेंगे वे ताउम्र नहीं गिरेंगे.
इस दिशा में प्रारंभिक सफलता मिल गयी है. प्राइवेट अस्पतालों में इस काम की फीस डेढ़ से दो लाख रुपये तक पड़ जाती है.
नयी तकनीक
छह से आठ घंटे की सर्जरी
एम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में यह सेवा शुरू की गयी है. प्रयोग के तौर पर एक मरीज का सफल ट्रांसप्लांट किया जा चुका है. यहां कुल छह डॉक्टरों की टीम है, इसमें तीन प्लास्टिक सर्जन हैं और बाकी तीन सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि एक मरीज का हेयर ट्रांसप्लांट करने में छह से आठ घंटे का समय लगेगा. इसके लिए मरीज को अस्पताल में एक से दो दिन के लिए भर्ती किया जायेगा. अस्पताल प्रशासन आगे चल कर अलग ट्रांसप्लांट यूनिट बनाने पर भी विचार कर रहा है.
अभी सर्जरी चार्ज मुफ्त
राजधानी में हेयर ट्रांसप्लांट कराने में 80 से दो लाख रुपये तक खर्च हो जाता है. जबकि पटना एम्स में मात्र 15 से 45 हजार में ट्रांसप्लांट हो जा रहा है. हालांकि, अभी सर्जरी चार्ज मुफ्त है. सर्जरी चार्ज फिक्स हो जाने के बाद पांच से सात हजार रुपये बढ़ने की उम्मीद हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जिनके सिर के बाल कम गिरे हैं, उनका एक सिटिंग में ही ट्रांसप्लांट हो जायेगा. जिनके बाल अधिक गिरे हैं, उन्हें दो से तीन सिटिंग के लिए आना होगा.
हेयर ट्रांसप्लांट में शरीर के दूसरे अंगों से बालों को लेकर सिर के गंजे भाग में इंप्लांट किया जाता है. इंप्लांट किये गये ये बाल परमानेंट होते हैं और इन्हें सिर के पिछले और साइड वाले हिस्सों से लिया जाता है. अगर किसी व्यक्ति के सिर में पीछे का बाल कम है तो चेस्ट का बाल भी लिया जाता है.
– डॉ वीणा सिंह, विभागाध्यक्ष प्लास्टिक सर्जरी विभाग, पटना एम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें