Advertisement
पटना : लोकतंत्र पर सबसे बड़ा कुठाराधात था आपातकाल : नित्यानंद राय
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि आपातकाल देश के लोकतंत्र पर सबसे बड़ा कुठाराधात था. आपातकाल के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी. आपातकाल के विरोध में जनसंघ और देशभर के सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ समाजवादियों ने भी आंदोलन किया. लेकिन दुख की बात है कि समाजवाद के पुरोधा कहे […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि आपातकाल देश के लोकतंत्र पर सबसे बड़ा कुठाराधात था. आपातकाल के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी. आपातकाल के विरोध में जनसंघ और देशभर के सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ समाजवादियों ने भी आंदोलन किया. लेकिन दुख की बात है कि समाजवाद के पुरोधा कहे जाने वाले लोग आज उसी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गये हैं.
राय रविवार को आपातकाल के खिलाफ पार्टी के संकल्प सह जागरूकता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल पर किया गया था. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए यातनाओं का जिक्र किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्र सरकार के खिलाफ संविधान से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली कांग्रेस को सबसे बड़ी संविधान विरोधी पार्टी करार दिया.
पार्टी प्रवक्ता एवं विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस ने संवैधानिक संस्थाओं को तोड़ा-मरोड़ा है. इस मौके पर को विधायक मिथिलेश तिवारी, नीतीन नवीन, संजीव चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार सहित तुफैल कादरी, राजकुमार सिंह, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा, पूर्व विधायक संजय टाइगर, राधामोहन शर्मा, रूप नारायण मेहता, राजेश वर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी व सीताराम पांडेय मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement