Advertisement
पटना : इंजीनियर से लूटपाट करनेवाले दो लुटेरे धराये, गहने बरामद
पटना सिटी : आलमगंज थाने की पुलिस ने लूटपाट के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.गुलजारबाग स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में कार्यरत सीनियर इंजीनियर व यूपी निवासी अश्व शक्ति सिंह को बदमाशों ने चाकू का भय दिखा कर मारपीट करते हुए सोने की चेन व अन्य सामान लूट लिये थे. इसी मामले में […]
पटना सिटी : आलमगंज थाने की पुलिस ने लूटपाट के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.गुलजारबाग स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में कार्यरत सीनियर इंजीनियर व यूपी निवासी अश्व शक्ति सिंह को बदमाशों ने चाकू का भय दिखा कर मारपीट करते हुए सोने की चेन व अन्य सामान लूट लिये थे. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट में शामिल जहानाबाद निवासी मुन्ना बक्खो व मो नौशाद को गिरफ्तार किया गया है.पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गयी सोने की चेन, हार व अंगूठी के साथ लूटपाट में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया . थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने बीते 25 जून की सुबह लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया, जब अभियंता अहले सुबह चार बजे हाजीपुर से आने के क्रम में गायघाट बैरियर के पास उतरे थे.
वहां से वे पैदल ही आगे बढ़े थे. इसी दरम्यान बदमाशों ने उनसे व उनकी पत्नी के सोने-चांदी के आभूषण 3800 रुपये व अन्य सामान लूट लिये थे. विरोध करने पर पिटाई भी की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना बक्खो पहले भी एक न्यायिक पदाधिकारी से लूटपाट के मामले में सजा भी भुगत चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement