Advertisement
पटना : 4.50 किलो सोना, 35 लाख कैश जब्त
आयकर विभाग कर रहा मामले की जांच पटना : बिहार में दो शहरों से पुलिस ने अवैध तरीके से ले जा रहे सोना और कैश को जब्त किया है. इन दोनों को जब्ती के बाद आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. आयकर की शुरुआती जांच में यह बात सामने […]
आयकर विभाग कर रहा मामले की जांच
पटना : बिहार में दो शहरों से पुलिस ने अवैध तरीके से ले जा रहे सोना और कैश को जब्त किया है. इन दोनों को जब्ती के बाद आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. आयकर की शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि कटिहार से बरामद साढ़े चार किलो सोना कन्हैया कुमार नाम के व्यक्ति का है. इसकी कीमत 1.50 करोड़ बतायी जा रही है.
वह अपनी गाड़ी से इसे असम के कामाख्या से इसे लेकर आ रहा था. रास्ते में पुलिस के रोकवाने पर भागने लगा और गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसके बाद वह पकड़ा गया. कन्हैया रहने वाला पटना का है और वह निहार तेल का कारोबार करता है. og सोने की 29 बिस्कुट को लेकर पटना आ रहा था. उसका सोने का कोई कारोबार नहीं है, फिर भी वह इतना सोना लेकर क्यों आ रहा था. इस बारे में कोई भी स्पष्ट और ठोस जानकारी देने में नाकाम साबित हो रहा है. फिलहाल इस मामले की गहन जांच चल रही है.
दानापुर. थाने के तकियापर में बीती देर रात वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आभूषण व्यवसायी के लग्जरी कार की डिक्की से 35 लाख नकद रुपये बरामद किये.
रुपयों के बारे पूछने पर संतुष्टी भरा जवाब नहीं मिलने से पुलिस ने गाड़ी पर सवार आभूषण व्यवसायी संजय कुमार वर्मा, राज कुमार व चालक प्रेम निरंजन लाल को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पांच सौ रुपये की 14 गड्डियों को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी. आयकर विभाग के दो अधिकारी बरामद रुपये के बारे में तीनों से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि आभूषण व्यवसायी संजय कुमार वर्मा शुक्रवार को देर रात अपनी लग्जरी गाड़ी संख्या बीआर 01-बीएच/ 1258 से आरा से दुकानदारों से बकाया वसूली कर अपने घर बारीपथ बाकरगंज पटना जा रहे थे. इसी दौरान तकियापर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी की जांच-पड़ताल की तो डिक्की से 35 लाख नकद बरामद हुए.
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बरामद नकद रुपये के मामले में आभूषण व्यवसायी संजय कुमार वर्मा बारीपथ बाकरगंज पटना, पटनासिटी गुड़हट्टा निवासी राज कुमार व अनिसाबाद चितकोहरा शिवपुरी निवासी व चालक प्रेम निरंजन लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संजय कुमार वर्मा का महावीर आभूषण भंडार नामक दुकान बाकरगंज में है. श्री सिंह ने बताया कि संजय ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि आरा से दुकानदारों से तगादा वसूली कर घर जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement